श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभागार में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत “आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों ने शिरकत किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सरायकेला जिला आर्चरी अकादमी की अध्यक्षा श्रीमती मीरा मुंडा उपस्थित रहीं । विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां के जितेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया
मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा मुंडा ने कहा कि अपार हर्ष की बात है कि आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत “आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता” में ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे आकर इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की भावना हमेशा अपने अंदर रखना चाहिए और खुद को किसी से कम नहीं समझना चाहिए l आप बहुत अच्छा करेंगे सभी क्षेत्रों में, लेकिन उसके लिए आपको जागरूक होना आवश्यक है l बालक दिन-प्रतिदिन अपना विकास करता है l
मैं अभिभावकों को कहना चाहूंगी कि आप अपने बच्चों पर दबाव ना बनाएं और बच्चों को कहना चाहूंगी कि आप हारने के बाद भी हार ना माने तभी आगे का मार्ग प्रशस्त होगा l आप पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे रहे l खेल के माध्यम से भी आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं । तीरंदाज दीपिका कुमारी का उदाहरण देते हुए कहा कि दीपिका बच्चों के लिए एक प्रेरणा है जिन्होंने अपने परिश्रम से अपना एक मुकाम बनाया है ।
इच्छाशक्ति है तो आप किसी भी क्षेत्र में आगे अपना नाम बना सकते हैं
यदि आप में भी इच्छाशक्ति है तो आप किसी भी क्षेत्र में आगे अपना नाम बना सकते हैं । इंटरनेट आज उपलब्ध है और उससे भी आप कई चीजों को सीख सकते हैं । इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों, आपको स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि हम स्वस्थ रहेंगे तभी देश भी स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ नागरिक ही उन्नत भारत का निर्माण करेगा l आप वैसे लोगों को शिक्षित करें जो निरक्षर है । मैं बालिकाओं से कहना चाहूंगी यदि अभी भी कोई स्कूल लड़की नहीं जा रही है तो आप अपनी सहेलियों को प्रेरित करें स्कूल जाने के लिए क्योंकि जब एक बालिका पढ़ती है तो उससे पूरा परिवार शिक्षित होता है l
अपने वक्तव्य के अंतिम पंक्तियों में श्रीमती मीरा मुंडा ने श्रीनाथ विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय हमारे क्षेत्र में एक ऐसा विश्वविद्यालय बनकर उभरा है जो हर एक क्षेत्र में आगे हैं और बहुत अच्छा काम कर रहा है । यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे क्षेत्र में ऐसा एक विश्वविद्यालय बनकर खड़ा हुआ है । अंत में श्रीमती मुंडा ने कहा कि आप अपने आत्म बल को बनाए रखें क्योंकि आप आगे बढ़ेंगे तभी देश और समाज आगे बढ़ेगा ।
श्रीनाथ विश्वविद्यालय अपने आप में एक अनूठा विश्वविद्यालय है
स्वागत भाषण श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने दिया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा श्रीनाथ विश्वविद्यालय अपने आप में एक अनूठा विश्वविद्यालय है, जिसे अन्यत्र कहीं नहीं देखा जा सकता है । आज “परीक्षा पर चर्चा” मोदी जी की पहल पर शुरू किया गया एक कार्यक्रम है । मोदी जी कहते हैं कि “तकनीक आज एक महान शिक्षक” बन गया है । अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि मोदी जी विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए एक योद्धा के रूप में देखना चाहते हैं वे कहते हैं कि परीक्षा को विद्यार्थी एक त्यौहार के समान समझें। आज बच्चों को जो थीम दिया गया था उसमें वह अपनी कल्पना को चित्र के माध्यम से ढाल सके हैं और ऐसा अवसर केवल मोदी जी के पहल की वजह से ही बच्चों को मिल सका है।
विद्यार्थी ही देश को विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग देगा
परीक्षा पर चर्चा के राज्य संबंध में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार ने अपनी बातों को सभी के बीच रखते हुए कहा कि। आज का कार्यक्रम हमारे प्रधानमंत्री का एक सपना है ।मोदी जी जानते हैं कि आज यहां बैठा विद्यार्थी ही देश को विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग देगा । आगामी 27 जनवरी 2023 को इसे ऑनलाइन स्क्रीन किया जाएगा जिसमें मोदी जी बच्चों से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों आप को समझना होगा कि भारत को आगे ले जाने के लिए आपकी जरूरत है इसके लिए आपको भारत को जानना होगा इसी संकल्प को लेकर हमारे प्रधानमंत्री जी भी चल पड़े हैं और हमें उनका सहयोग देने की आवश्यकता है।
समारोह में विश्वविद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई
उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की निशा कुमारी, द्वितीय स्थान पर आदित्य कुमार और तृतीय स्थान पर सविता कुमारी रही l इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में जमुनादास, प्रतिभा महतो, प्रियंका कुमारी, रूपाली हंसदा, सिंहराय सोए तथा अंजलि गोंड इत्यादि रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, सरायकेला सांसद प्रतिनिधि श्री विजय महतो तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं में श्री गणेश महाली, श्री राकेश सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, श्री राकेश मिश्रा, श्री निरंजन मिश्रा, श्री वीरेंद्र सिंह, विभागीय प्रतिनिधि अभिषेक आचार्य, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रतो महतो के साथ साथ श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलसचिव डॉ. भाव्या भूषण, श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री संजय सिंह, अकादमिक समन्वयक श्री दिलीप महतो, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं स्कूल के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में अन्य विद्यालयों से आए प्रतिभागी मौजूद रहे l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!