

जिले के गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में लगी वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी
सरायकेला जिले के गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन डीआईजी अजय लिंडा, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा शामिल हुए. इस मौके पर डीआईजी अजय लिंडा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नैतिक चरित्र निर्माण और अनुशासन की बदौलत छात्र सफल हो सकते हैं.
वहीं विज्ञान प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कोल्हान डीआईजी का स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत राय ने मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान डीआईजी समेत मुख्य अतिथियों ने स्कूली छात्रों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विज्ञान पर आधारित विभिन्न मॉडलों की जानकारी हासिल की.
अनुशासित रहकर ही छात्र सफलता को प्राप्त कर सकते हैं-डीआईजी, कोल्हान
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि अनुशासित रहकर ही छात्र सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह उठकर हम जिस चुनौतियों का सामना करते हैं शाम तक वह हमारे लिए तजुर्बा में तब्दील होता है. उन्होंने कहा कि सुंदरता ,पैसे या अच्छे रहन-सहन से समाज में पहचान नहीं बनेगी. पहचान बनाने के लिए नैतिक चरित्र का होना अति आवश्यक है. छात्रों को मोटिवेट करते हुए डीआईजी ने कहा कि यूपीएससी तैयारी करते हुए मैंने अनुशासन का भरपूर सदुपयोग किया. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल रिंकू रॉय, शिक्षका रीमा बनर्जी समेत अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे.
जमशेदपुर: मेरिन ड्राइव तटबंध की मरम्मत पर खर्च होंगे 50 करोड़ – बन्ना

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!