पिता एक किसान और मां गृहणी हैं
कुकड़ू प्रखंड, जो जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। कुकरू प्रखंड का एक गांव है नादूटांड, जो सिरूम पंचायत का एक छोटा सा कस्बा है। यहां कोई भी आधारभूत सुविधाएं नहीं है। इतना तक कि यहां बिजली भी नियमित रूप से नहीं रहती है। इतनी सारी चुनौतियों का सामना करते हुए एक ग्रामीण गरीब घर की बेटी अष्टमी महतो वर्ष 2022 की मैट्रिक परीक्षा में 88.40% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। अष्टमी के पिताजी एक किसान हैं. कृषि से वे खुद अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, वहीं मां गृहणी हैं, जो उनके पिता के काम में हाथ बंटाती हैं, साथ ही वे एक आंगनबाड़ी सहायिका भी हैं।
Tribal Film Festival by TSF | Mashal News
अष्टमी तेजस्विनी क्लब नादुतांड की सदस्य है
वहीं अष्टमी भी कभी-कभी अपने माता-पिता के साथ खेत जाकर उनका सहायता करती है। अष्टमी तेजस्विनी क्लब नादुतांड की एक सदस्य है और नियमित रूप से क्लब की बैठक में भाग लेती है। अष्टमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। इन हालात का सामना करते हुए अष्टमी आईएएस अधिकारी बनना चाहती है, ताकि आगे चलकर देश की आम जनता का सेवा कर सके।
जमशेदपुर :जिले के 900 डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, पैदल मार्च कर पहुंचे डीसी ऑफिस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!