स्वयंसेवी संस्था ‘अभियान फोर ए बेटर टुमोरो’ ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाज़ा
पोटका के शिक्षा जगत में साहसिक पहल को लेकर चर्चा में रहे सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा को घाटशिला कॉलेज पर सामाजिक सरोकारों की स्वयंसेवी संस्था ‘अभियान फोर ए बेटर टुमोरो’ द्वारा जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया। ज्ञात हो कि जयहरि सिंह मुंडा शिक्षक के रूप में 3 जिलों में सेवा दे चुके हैं।
प्राइवेट में वर्ग 9 एवं 10 का संचालन शुरू किया
झारखंड बनने के बाद जब शिक्षकों का अपने गृह प्रखंड में स्थानांतरण हुआ, तब वे अपने मूल आवास टांगराईन के समीप स्थित मध्य विद्यालय, चाकड़ी में स्थानांतरित हुए। वहां स्थानांतरित होने के बाद उनके मन में कुछ ऐतिहासिक काम करने की सोच आई। सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल के बगल में बाजार की स्थापना की। उसके बाद गरीब आदिवासी बच्चों की उच्च शिक्षा में असुविधा को देखते हुए मध्य विद्यालय के भवन में ही क्षेत्र के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को लेकर प्राइवेट में वर्ग 9 एवं 10 का संचालन शुरू किया।
‘हम विद्यालय में दारु भट्टी नहीं खोले हैं’- जय हरि सिंह मुंडा
ज्यादातर शिक्षकों में देखा जाता है कि वे नियम का हवाला देते हैं एवं सरकारी आदेश का बहाना बनाते हैं, लेकिन मुंडा जी ने सरकारी नियम से परे उसी भवन में गैर सरकारी विद्यालय का संचालन किया। उस समय कई शिक्षक कहते थे कि मुंडा जी फंस जाएंगे तब मुंडा जी का एक ही जवाब था, ‘हम विद्यालय में दारु भट्टी नहीं खोले हैं। विद्यालय में कई उच्च अधिकारियों का निरीक्षण हुआ. विद्यालय की व्यवस्था को देखकर सबों ने कार्य-कलाप को सराहा। शिक्षकों की संख्या एवं शिक्षा व्यवस्था में आमूल परिवर्तन के साथ -साथ छात्र संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई।
Exclusive Interview With Kunal Sarangi | Jamshedpur | Mashal News
गांव के किसान शिक्षा का अलख जगाने के लिए 2 एकड़ जमीन दान देने को तैयार हो गए
छात्र संख्या को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया. उस समय जमीन के अभाव में चंदा कर जमीन खरीदी गई। कुछ वर्ष बाद फिर विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव आया, तब विभाग द्वारा 2 एकड़ जमीन की मांग की गई। जमीन का अभाव था गांव में, तो तत्कालीन शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया। गांव के किसान शिक्षा का अलख जगाने के लिए 2 एकड़ जमीन दान देने को तैयार हो गए एवं विद्यालय प्लस टू में उत्क्रमित हो गया, जहां अभी चार करोड़ का भव्य भवन विराजमान है। उक्त विद्यालय में सेवा निवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा अभी भी सेवा दे रहें हैं, जो कि अनुकरणीय है। इनकी आगे की सोच पोटका में डिग्री कॉलेज कि स्थापना करना है ।
उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभियान के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार संजय पांडेय, वरिष्ठ शिक्षाविद व कवि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. मित्रेश्वर अग्निमित्र, डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन, सेवानिवृत्त शिक्षक साधु चरण पाल एवं कॉलेज के सभी आचार्यों की अहम भूमिका रही।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!