नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ 1 मई से 28 सितंबर तक चला हस्ताक्षर अभियान,
एक करोड़ लोगों ने किए हस्ताक्षर
शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के मौके पर आज 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने तथा झारखंड से जुड़े प्रमुख मांगो को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन झारखंड राज्य कमिटी के नेतृत्व में राजभवन के समक्ष विशाल छात्र प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय कमिटी के आह्वान पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ 1 मई से 28 सितंबर तक एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं झारखंड के लाखों छात्रों के हस्ताक्षर के साथ आज सैकडो छात्र छात्राएं राजभवन के समक्ष पहुंचे थे।
सर्वप्रथम कचहरी के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क से एक विशाल जुलूस राजभवन तक पहुंच और सभा में तब्दील हो गई । “ ये भगत सिंह तू जिंदा है हर एक लहू के कतरे में “ में क्रांतिकारी गीत के साथ सभा प्रारंभ की गई।
23 वर्ष की आयु में देश के खातिर फांसी के फंदे पर झूल गया– समसूल आलम
आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के अखिल भारतीय सचिव मंडल सदस्य समसूल आलम ने कहा कि आज भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पूरे देश और झारखंड राज्य के छात्रों नौजवानों को भगत सिंह के सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है। जो नौजवान 23 वर्ष की आयु में देश के खातिर फांसी के फंदे पर झूल गया और देश के लिए शहादत को अपनाया, उनका सपना आज भी अधूरा है। उसी सपने के साथ आज सब शैक्षणिक सवालों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
नई शिक्षा नीति में कई खामियां
इस कोरोना महामारी में जो सबसे बड़ी क्षति हुई है, वह शिक्षा का हुआ है। तब सरकार को इस हालत में सुधार कर स्कूल -कॉलेज -यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक माहौल को बनाने का काम करना चाहिए था। ऐसे हालात में सरकार को ऐसी नीति को लागू करना चाहिए था। जो वर्तमान शिक्षा नीति में व्याप्त त्रुटियों को दूर कर एक ऐसी शिक्षा नीति का निर्माण करती, जो आम जनमानस के पहुंच में आसानी से होता, परंतु इसके विपरीत नई शिक्षा नीति 2020 को बिना किसी सार्थक चर्चा परिचर्चा और लोकसभा राज्यसभा में बहस कराए हुए ,जबरन देश के शिक्षण संस्थानों में थोप दिया जा रहा है।
यह शिक्षा नीति न केवल शिक्षा के निजीकरण व्यापारीकरण व संप्रदायीकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि इससे भी बढ़कर यह नीति शिक्षा के आधारभूत सार तत्व और शिक्षा के उद्देश्य को ही समाप्त कर देगी।
झारखंड के स्कूल कॉलेज महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी- सोहन महतो
राज्य सचिव सोहन महतो ने संबोधन में कहा कि शिक्षा का जो मूल उद्देश्य नीति नैतिकता, मूल्य बोध, इंसानियत को छात्रों के अंदर उतारना है। आज झारखंड की शैक्षणिक स्थिति अन्य राज्यों से बदतर है यहां लाखों छात्र छात्राएं B.ed की डिग्री लेकर घूम रहे हैं। वह लंबे समय से जे टेट की परीक्षा के आयोजन की मांग कर रहे हैं, परंतु सरकार उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखा रही, उसी प्रकार झारखंड के स्कूल कॉलेज महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। आधारभूत संरचनाओं का घोर अभाव है।
प्रत्येक वर्ष स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, परंतु नए सरकारी शिक्षण संस्थान नहीं खुले हैं और न ही नामांकन सीटों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके कारण हजारों हजार छात्र-छात्राएं निजी शिक्षण संस्थानों की ओर पलायन करने हेतु विवश हैं और जिनके पास पैसा नहीं वह पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं।
गरीब जनता के शोषण के रास्ते को खोल देगी यह शिक्षा नीति !
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश में शिक्षा व्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव डालेगी और शिक्षा को बाजारू माल में तब्दील कर देशी-विदेशी पूंजीपतियों के द्वारा आम गरीब जनता के शोषण के रास्ते को खोल देगी। शैक्षणिक-गैरशैक्षणिक गतिविधियों एवं विज्ञान व कला संकाय के बीच किसी ठोस विभाजन का न होना सीखने और सिखाने की पूरी प्रक्रिया को ही बर्बाद कर देगा। विभिन्न जिलों के सदस्यों द्वारा विभिन्न सवालों पर विचार- विमर्श किया गया है।
शिक्षा के मूल सारतत्व को बर्बाद करने वाले इस नीति को अविलंब वापस नहीं लिया गया तो एआईडीएसओ सड़कों पर उतर कर बड़ा छात्र आंदोलन का निर्माण करेगा और लाखों की संख्या में राजभवन का घेराव ।
आज के इस प्रदर्शन में प्रदेश के करीब 20 जिलों के 500 छात्र प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं सभी ने अपने जिलों एवं स्कूल कॉलेज के समस्याओं को सभा के माध्यम से राजपाल भवन के समक्ष रखा ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!