
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरएसएस को अवैध रूप से धार्मिक कट्टरता फैलाने की अनुमति दी !
रांची, 3 अप्रैल 2025 : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में आदिवासी छात्र संघ (ACS) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने आरएसएस जैसी धार्मिक और राजनीतिक संगठन की गतिविधियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
छात्र संगठनों का आरोप है कि 30 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरएसएस को अवैध रूप से धार्मिक कट्टरता फैलाने की अनुमति दी। उनका कहना है कि इससे शैक्षणिक संस्थान में धर्मनिरपेक्षता और वैज्ञानिक सोच पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
धरना स्थल पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों को धार्मिक प्रचार का केंद्र बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और आगे ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
छात्रों ने आरोप लगाया कि जहां भगत सिंह के शहादत दिवस जैसे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाती, वहीं दक्षिणपंथी संगठनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन प्रदर्शन जारी है।
मौके पर आइसा राज्य सह सचिव संजना मेहता, अनुराग राॅय, विजय कुमार, छुटुराम महतो, आदिवासी छात्र संघ के रांची विश्वविद्यालय प्रभारी दयाराम, अध्यक्ष दीपिका कच्छप, बादल भोक्ता, सुनील सोरेन, अमृत मुंडा, वसीम अंसारी, निखिल कुमार, सत्य प्रकाश, रश्मि मिंज, सोनम, रिकी राज महतो, राहुल मंडल, अमन पांडे आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!