
केंद्र सरकार झारखंड के एससी/एसटी स्कॉलरशिप के लिए पैसे नहीं दे रही है
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा द्वारा महेंद्र सिंह भवन रांची में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कह्य कि केंद्र सरकार झारखंड के एससी/एसटी विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए अपनी राशि नहीं दे रही है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत राज्य के छात्रों के एससी विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप में केंद्र 60% एवं एसटी के लिए 75% देती है।बाकी राशि राज्य सरकार देती है. लेकिन केंद्र सरकार झारखंड के एससी/एसटी स्कॉलरशिप के लिए पैसे नहीं दे रही है. उन्होंने सवाल किया, “केंद्र सरकार झारखंड के साथ दोहरापन व्यवहार क्यों कर रही है? राज्य के लाखों छात्र अपने-अपने जिले के कल्याण पदाधिकारी डीएसडब्ल्यू सहित अन्य पदाधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगाकर थक चुके हैं, छात्र परेशान है, हताश हैं.”
केंद्र सरकार का यह कैसा व्यवहार है ?
राज्य से भाजपा के सांसदों और विधायकों से उन्होंने सवाल किया है कि केंद्र की मोदी सरकार क्या झारखंड के एससी/एसटी छात्रों को पढ़ने देना नहीं चाहती है? अभी तक छात्रों का पैसा क्यों रोक रखा है ? वही हाल बीएड के छात्रों के साथ भी हैं। केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद लागतार फीस में बढोतरी हो रही है, दूसरी तरफ मिलने वाली छात्रवृत्ति भी रोक रखी है, केंद्र सरकार का यह कैसा व्यवहार है ? झारखंड भाजपा के सांसद, विधायक एवं नेता केंद्र सरकार से मांग करें कि झारखंड की राशि जल्द भेजे.
मोदी सरकार झारखंड के पीएम आवास की राशि रोक रखी है, साथ ही गरीबों को मिलने वाली राशन भी रोक रखी है. आखिर मोदी सरकार झारखंड के साथ दोहरा व्यवहार क्यों कर रही है? उपरोक्त मुद्दों पर झारखंड के साथ दोहरा व्यवहार से पता चलता है कि भाजपा बिलकुल नहीं चाहती कि झारखंड का विकस हो.
15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु में जनजाति गौरव दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार झारखंड के आदिवासियों, दलितों अल्पसंख्यकों का हकमारी कर रही हैं, झारखंड के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही हैं, दूसरी ओर आदिवासी हितैषी बनने की नाटक कर रही है। झारखंड के युवा मोदी सरकार की नाटक को समझ रहे हैं. झारखंड की जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी.
प्रेस कांफ्रेंस के में आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, सोनाली केवट, शिल्पी घोषाल, मोहमद सम्मी, छूटूराम महतो मौजूद थे.
जमशेदपुर में भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!