कॉमर्स विभाग में सहायक प्राध्यापिका हैं डॉ. ग्लोरिया पुर्त्ती
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापिका डॉ. ग्लोरिया पुर्त्ती ने एनइपी 2020 के अनुरूप इतनी जल्दी पुस्तक का लेखन कर छात्र छात्राओं की एक बड़ी समस्या का समाधान किया है। स्नातक स्तर के सेमेस्टर वन के लिए “व्यावसायिक संगठन एवं प्रबंध” नाम की यह पुस्तक एक मेजर पेपर को कवर करेगा। नए सिलेबस के आधार पर पुस्तक का उपलब्ध न होना अभी परेशानी का कारण है। इस पुस्तक के आ जाने से कॉमर्स के छात्र–छात्राओं को राहत मिलेगी।
इसके प्रकाशन के बाद लेखिका अपनी पुस्तक यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता को भेंट स्वरूप देने गईं, उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए पुस्तकालय को समर्पित करने को कहा, ताकि यूनिवर्सिटी की सभी छात्राएं लाभान्वित हों। उन्होंने लेखिका के साथ अन्य विभागों के फैकल्टीज को भी एनइपी 2020 के अनुरूप पुस्तक लिखने को प्रोत्साहित किया।
St Mary’s Alumni Association Jamshedpur REUNION 2022 | Mashal News
यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव का विषय-वीसी
“यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव का विषय है कि डॉ. ग्लोरिया पुर्त्ती ने एनइपी 2020 के आधार पर बने सिलेबस के अनुरूप पुस्तक का लेखन किया है। उनकी यह उपलब्धि इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यूनिवर्सिटी ने झारखंड एचआरडी से पत्र प्राप्त होने के मात्र दो महीने के अंदर सिलेबस बनाकर इसी वर्ष, 2022 से एनइपी को क्रियान्वित कर दिया है। इसके अंतर्गत फोर ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (एफवाइयूजीपी) की शुरुआत हो गई है। एक पुस्तक में सारे कंटेंट मिल जाने से छात्राओं का समय बचेगा। एनइपी 2020 नए सक्षम भारत के निर्माण का विजन देता है और इसे पूरा करने के लिए उसके अनुरूप लिखे गए पुस्तकों का अहम योगदान होगा।” – प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता, माननीय कुलपति, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी
पुस्तक का प्रकाशन शिक्षा सागर पब्लिशर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, दिल्ली द्वारा किया गया है। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. बी. के. मेहता के अलावा डॉ. अनुराधा वर्मा भी इस पुस्तक के लेखन में शामिल थीं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!