कोरोना वायरस पर मॉडल बनाने वाली आईएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा बूशरा कौशर रही अव्वल
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के ऑडियो विजुअल रूम में आज 5 मार्च को विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल आए छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कोरोना वायरस पर मॉडल बनाने वाली आईएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा बूशरा कौशर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार आईएससी द्वितीय वर्ष के सुजल वर्मा और राजदीप कौर( वॉटर इरिगेशन) एवं शुभम पांडे,रोहित कुमार और उत्सव कुमार को (एक्सीडेंट प्रीवेंशन के मॉडल पर) दिया गया। तृतीय पुरस्कार आईएससी द्वितीय वर्ष के स्नेहा कुमारी एवं रीमा पोद्दार को (हाइड्रोलिक ब्रिज) पर दिया गया।
इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय द्वारा फील्ड ट्रिप पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के लिए सुजल वर्मा पुरस्कृत
इनके अलावा वर्कर्स कॉलेज इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय द्वारा फील्ड ट्रिप पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के लिए सुजल वर्मा को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उदय कांत को पोस्टर मेकिंग एवं एम.डी.सिब्घतुल्ला को बेस्ट पार्टिसिपेंट का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने कहा कि छात्र वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपने दैनिक जीवन में भी हासिल करें एवं विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए-नए अविष्कार एवं शोध में अपनी रुचि बढ़ाएं, साथ ही उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट इंचार्ज प्रोफेसर टी. एस.सांगरी, फैकल्टी इंचार्ज प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष चंद्र दास एवं इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के प्रोफेसर सुमन सिन्हा, अज़रा बतुल, अज़फरुल हक, रिशा किशोर, रश्मि बारला, रिंकी बंशियार, शिवानी गोराई सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रिंकी बंशियार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रश्मि बारला ने किया।
उत्तर प्रदेश : नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!