
टेल्को के अभिषेक कुमार शर्मा और बुंडू के देव कुमार भी हुए सम्मानित
पोटका 2 दिसंबर – कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में सोसाइटी ऑफ़ एथनोबोटानिस्ट, लखनऊ तथा सामाजिक एवं पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र, रांची द्वारा नृवंशविज्ञान पर्यावरण एवं पर्यावरणीय स्थिरता और बहुविषयक विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पोटका प्रखंड के मूहुलडिहा गांव निवासी गिरीश मंडल, टेल्को के अभिषेक कुमार शर्मा और बुंडू के देव कुमार सम्मानित हुए।
ज्ञात हो ये तीनों छात्र डी एस पी एम यु रांची विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विषयक स्नातकोत्तर छात्र हैं। इन तीनों छात्रों ने कांके जलाशय के तलछट में माइक्रो प्लास्टिक विश्लेषण पर एक बहुद्देशीय प्रोजेक्ट का प्रदर्शन इस कॉन्फ्रेंस में किया। कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के अनुसंधानकर्ता शामिल हुए थे, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के डॉक्टर अमित पांडेय एवं एक्स एचआरडी मिनिस्टर गीताश्री उरांव उपस्थित हुए। प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल स्तर पर सराहा गया एवं प्रोजेक्ट निर्माण कर्ताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजक समिति के सचिव डॉक्टर प्रशेनजीत मुखर्जी ने झारखंड के इन तीनों छात्रों के साथ-साथ उपस्थित सभी अनुसंधानकर्ताओं को बधाई दी।
Visit Dimna Lake Jamshedpur|Most Beautiful Place |Mashal News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!