पूरा जीवन ही एक परीक्षा है एवं परीक्षा पर चर्चा मेरे लिए भी एक परीक्षा है- अभय कुमार द्विवेदी
पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चाकड़ी में 31 जनवरी को विद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं से संवाद के ज़रिए रूबरू हुए। मौके पर पारंपरिक रीति रिवाज से प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं कोवाली थाना के इंस्पेक्टर धीरज कुमार का विद्यालय में स्वागत किया गया।
संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर तनाव मुक्त होने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से कई सवाल पुछे। जवाब में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने अपने व्यक्तिगत जीवन के हर पहलु को छात्र-छात्राओं के बीच शेयर करते हुए कहा पूरा जीवन ही एक परीक्षा है एवं छात्र-छात्राओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा पर सफल होने के लिए सक्षम बनाना मेरे लिए भी एक परीक्षा का विषय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्ट्रेस व टाइम मैनेजमेंट, लाइफ स्किल के साथ-साथ परीक्षा में सफल होने के लिए कई गुर सिखाए।
मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधानाध्यापक जय हरि सिंह मुंडा ने कहा कि प्रायः देखा जाता है छात्र-छात्राएं परीक्षा के तनाव में आकर विद्यालय में तोड़-फोड़ शुरू कर देते हैं। ऐसा कदापि नहीं करें। कार्यक्रम में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अनूप कुंडू, कोवाली थाना के ए एस आई धीरज कुमार, सेवानिवृत शिक्षक आशुतोष मंडल ने भी छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त परीक्षा एवं नशा मुक्ति जीवन के गुर बताए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं, विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारी , सदस्य गणों एवं पंचायत के मुखिया संगीता सरदार का पूर्ण सहयोग रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!