
अभय दास 93.4% अंक अर्जित कर बने स्कूल टॉपर
झारखंड अधिविध परिषद, रांची द्वारा जारी किये गये दसवीं के परीक्षाफल में प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चाकड़ी का प्रदर्शन शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा हेतु 123 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था, जिसमें कुल 122 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया 1 छात्रा अनुपस्थित रहा। 122 छात्र-छात्राओं में 73 छात्र -छात्राएं प्रथम स्थान एवं 49 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
सेकंड टॉपर अनुप्रिया महाकुड़ रही
गांव टांगराईन के रहने वाले छात्र अभय दास ने विद्यालय स्तर पर टॉपर होते हुए 93.4% अंक अर्जित कर दिखा दिया कि सफलता न तो संसाधन और सुविधाओं का मुहताज होता है और न ही संपन्नता का. मेहनत, समर्पण और लक्ष्य का संकल्प ही किसी को बुलंदियों तक पहुंचाता है। इन्होंने अपने सफलता का श्रेय दादा- दादी एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया एवं आगे चिकित्सा जगत में अपना करियर बनाने का इच्छा जाहिर की है
विद्यालय की सेकंड टॉपर अनुप्रिया महाकुड़ रही, जिन्होंने 83.6% एवं थर्ड टॉपर बनी उर्मिला सरदार जिन्होंने 82.4% अंक अर्जित कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के परीक्षा फल से खुश हो कर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को आभार प्रकट करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!