
मतदान पर जागरूकता अभियान के तहत लेख, पोस्टर, नारे आदि पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई ईवीएम मशीन पर वोटिंग के क्रिया-कलाप को समझाया गया
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन ने सबों को मतदान करने की शपथ दिलाई
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चाकड़ी में 25 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा पर शत -प्रतिशत छात्राएं सफल हुए। इस पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को आभार प्रकट किया, साथ ही साथ शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित कर उच्चतम अंक अर्जित करने वाले 10 विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भरोसा दिलाया की आगे विद्यालय का और अच्छा परिणाम सामने आएगा।
बैठक में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर पेंटिंग, लेख लेखन आदि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हर वर्ग के तीन-तीन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया एवं छात्र-छात्राओं का एक दल द्वारा ईवीएम मशीन में कैसे वोट डालना है बारी-बारी से समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय सरदार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती जोबा सोरेन ने 18 वर्ष से ऊपर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदान करने कि शपथ दिलाते हुए किया।
बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, उज्जवल कुमार मंडल, जयहरी सिंह मुंडा, शिवजन सरदार, रविंद्र सरदार ,रंजीत सरदार, बीरबल सरदार एवं सैकड़ो अभिभावक मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!