अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण गरीब छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई में सहयोग करुंगा -धनंजय पासवान
पोटका 31 जुलाई – पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत प्ल्स टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में 120 इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं को सुखद विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने मधुर संगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण दिए।
हर विद्यार्थी का इंटरमीडिएट पास करने के बाद एक नया पड़ाव आता है -धनंजय पासवान
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने छात्र-छात्राओं अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, एवं तमाम शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी का इंटरमीडिएट पास करने के बाद एक नया पड़ाव आता है, जिसमें उन्हें अनुशासन एवं संतुलित रहने की आवश्यकता है। इसी उम्र में ज्यादातर बच्चे बिना हेलमेट लगाए तेज रफ्तार से बाइक चलते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं । अभिभावकों को भी इस पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने पैसे के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे छात्र-छात्राओं का सहयोग करने की घोषणा की। वे विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को देखकर बहुत खुश हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत के मुखिया संगीता सरदार एवं जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज सरदार, जयहरी सिंह मुंडा ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसका संचालन अविनाश मुखी और निक्की दास द्वारा संयुक्त रूप से मधुर वचन में किया गया।
वर्तमान में विद्यालय में 1 से 12 तक की पढ़ाई होती है जिसमें करीब 750 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं 18 से 20 शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय में कार्यरत है।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार,जयहरी सिंह मुंडा, बनबिहारी सरदार, शिवजन सरदार, रविंद्र सरदार ,रंजीत सरदार, बीरबल सरदार ,ग्राम प्रधान कालीचरण सरदार, उज्जवल कुमार मंडल के अलावे सैकड़ो अभिभावक के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!