पोस्टर प्रदर्शनी का मुख्य विषय “बायो केमिस्ट्री ऑफ लाइफ” था
वर्कर्स कॉलेज के रसायन विभाग में स्नातक एवं प्रोग्राम कोर्स विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज की इस पोस्टर प्रदर्शनी का मुख्य विषय “बायो केमिस्ट्री ऑफ लाइफ” था, जिसमें सेमेस्टर वन, टू और फाइव के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एस पी महालिक ने छात्रों को इस पोस्टर प्रदर्शनी में विज्ञान के प्राचीन तथ्यों को नई प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ते हुए जीवन में उसकी उपयोगिता को दर्शाने की कोशिश की सराहना की।
विज्ञान को पुस्तक से बाहर लाकर आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाने के छात्रों का प्रयास सराहनीय-प्राचार्य
प्राचार्य डॉ एसपी मालिक ने विद्यार्थियों को विज्ञान को पुस्तक से बाहर लाकर आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाने के छात्रों प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद और वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष पीएस लिंडा ने शामिल होकर विज्ञान के सभी विद्यार्थियों को अनुसंधान के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके परअनिल पाठक, सुभाष चंद्र दास, प्रीति बाला, लाडली कुमारी, सुनीता गुड़िया एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने फ्लेक्स के माध्यम से नवीन अनुसंधानों को साझा किया
इस दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से मानव शरीर में उपस्थित तत्वों की आवश्यकता एवं उनकी अधिकता से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों को विस्तार से प्रस्तुत किया। कुछ विद्यार्थियों ने फ्लेक्स के माध्यम से नवीन अनुसंधानों, जैसे चिलेशन थेरेपी, डिटॉक्सिफिकेशन, माइक्रोप्लास्टिक्स इन ब्लड के बारे में अपनी जानकारी को साझा किया। विभागाध्यक्ष सुमन कुमारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाले विभागीय आयोजनों में आगे आने को कहा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!