कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने नुक्कड़ नाटक टीम की सराहना की
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर निगम परिसर में किया गया, जिसका विषय पर्यावरण में मानव गतिविधि द्वारा होने वाले परिवर्तन, उनके दुष्प्रभाव एवं कैसे सुधार से संबंधित था। नाटक लगभग 15 मिनट का था, जिसमे एक-एक तीन दृश्यों को प्रस्तुत किया गया, प्रथम दृश्य में एक ऐसे परिवार को दिखाया गया, जिसके द्वारा न चाहते हुए भी पर्यावरण प्रदूषित होता है. दृश्य में दिखाया गया कि कैसे एक परिवार एक दिन में इतनी सारी चीजों का उपयोग करता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है.
नाटक का नाम ‘पर्यावरण में परिवर्तन’ था
दूसरे दृश्य में दिखाया गया कि मानव उपयोग के लिए बनने वाली वस्तुएं, जैसे फर्नीचर, पेंसिल मकान इत्यादि के लिए प्रतिदिन न चाहते हुए भी वृक्षों को काटना पड़ता है, जिसके कारण पर्यावरण में परिवर्तन हो रहा है. तीसरे व अंतिम दृश्य में दिखाया गया कि कैसे हम अपने घरों से निकलने वाले कचरे को पूरा उपयोग कर घरों से कम से कम कचड़ा निकालें, जिससे पर्यावरण को कम से कम क्षति पहुंचे। नाटक में नट-नटी का किरदार मुख्य रहा. जिसे गीता कुमारी एवं कृष्णा कर्मकर ने बखूबी निभाया। नाटक का नाम ‘पर्यावरण में परिवर्तन’ था, जिसे कुल 07 कलाकारों की भूमिका थी।
यह भी पढ़ें- मानगो नगर निगम : पथ विक्रेताओं के बीच वेंडिंग सर्टिफिकेट एवं स्मार्ट आईडी कार्ड का वितरण
नाटक को मानगो नगर निगम के वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट किया जाएगा
नाटक का वीडियो बनाया गया, जिसे मानगो नगर निगम के वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट किया जाएगा. मानगो नगर निगम के फेसबुक पेज पर नाटक को लाइव प्रसारित किया गया। जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। नाटक के विशेष दर्शक के रूप मे उपस्थित मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित रहे एवं नाटक टीम की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम जल्द ही इस नाटक को डॉक्यूमेंट्री फिल्म में परिवर्तन करेगी।
मौके पर नगर प्रबन्धक, स्वच्छता विशेषज्ञ ,सफाई पर्यवेक्षक एवम ब्रांड एंबेसेडर मोह्मद खलीद एकबल, तहीर हुसैन, केपी रवि के साथ-साथ मानगो नगर निगम के समस्त अधिकारी वं कर्मचारी मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!