*सशक्त महिलाएं समृद्धशाली समाज की सृजनकर्ता – डॉ. मीरा कुमारी*
वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के तैरहवें अध्याय में “महिला सशक्तिकरण और शिक्षा” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता रूप में ग्रैजुएट स्कूल फॉर वीमेन, कॉलेज के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. मीरा कुमारी ने संबोधित किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साक्षर एवं आत्मनिर्भर महिलाएं ही वर्तमान समाज में महिला सशक्तिकरण की प्रणेता हैं । शिक्षित होने के साथ-साथ महिलाएं जब अपना स्वंय का वजूद बनाती हैं, समाज में प्रतिष्ठा के पद पर आसीन होती है, तब कहीं जाकर महिलाएं सशक्त होती हैं और सशक्त महिलाएं ही समृद्धशाली समाज का निर्माणकर्ता होती है । महिलाएं शक्तियों की सूचक है एवं महिलाएं ही विश्व की सृजनकर्ता है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के तैरहवें अध्याय का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही व्याख्यान माला श्रृंखला के चौदहवें अध्याय की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्राध्यापक प्रो० भवेश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. संगीता कुमारी ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, प्रधान लिपिक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!