टाटा कॉलेज, चाईबासा में इस कोर्स को शुरू करने की तैयारी
कोल्हान विश्वविद्यालय से एक बात सामने आई है. आईएसएम धनबाद के बाद अब कोल्हान में भी माइनिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। कोल्हान के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें माइनिंग की पढाई के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस बार कोल्हान विश्वविद्यालय ने प्रस्ताव मांगा है। टाटा कॉलेज, चाईबासा में इस कोर्स को शुरू करने की तैयारी है। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक की ओर से टाटा कॉलेज से इस बाबत प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजने का पत्र जारी किया है।
माइनिंग की पढ़ाई शुरू कराने के प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार-कुलानुशासक
इसी के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय ने टाटा कॉलेज से माइनिंग की पढ़ाई शुरू कराने को प्रस्ताव मांगा है। विवि के कुलानुशासक ने बाकायदा अपने पत्र में कहा है कि टाटा कॉलेज की ओर से माइनिंग की पढ़ाई शुरू कराने के प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इसी के साथ टाटा कॉलेज में लॉ की पढ़ाई शुरू करने को लेकर भी प्रस्ताव बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार प्रस्ताव देने को कहा गया है।
कोल्हान में माइनिंग की पढ़ाई शुरू कराने छात्र संघों की रही है मांग
लंबे समय से छात्र संघों की मांग कोल्हान में माइनिंग की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर चली आ रही है। चूंकि चाईबासा क्षेत्र में लौह अयस्क की माइनिंग की जाती है, इसे ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि कोल्हान विवि में माइनिंग की पढ़ाई होने से कोल्हान के विद्यार्थियों को फायदा होगा। इसे लेकर कई बार विवि से मांग की गई। विरोध प्रदर्शन भी किया गया। टाटा कॉलेज चाईबासा में इस कोर्स को शुरू करने की तैयारी हो रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!