*विद्यार्थियों ने पुस्तकों पर दिखाई अभिरुचि*
*संकल्प पट पर किए हस्ताक्षर*, *दिए फीडबैक*
संवैधानिक मूल्यों के प्रसार हेतु कोल्हान क्षेत्र अन्तर्गत संचालित घुमंतू पुस्तकालय यात्रा आज 25 नवंबर को टाटा कॉलेज, चाईबासा पहुंची, जहां कॉलेज प्रबंधन द्वारा संकल्प पट पर हस्ताक्षर के साथ विधिवत् शुभारंभ किया गया।
*यात्रा वृत्तांत*
ज्ञात हो कि इस पुस्तकालय यात्रा की शुरूआत आरंभ युवा मंच द्वारा विगत 21 नवंबर को सरायकेला-खरसवां जिलांतर्गत राज्य संपोषित +2 विद्यालय गम्हारिया से की गई थी। विभिन्न शिक्षण संस्थानों का सफ़र तय करते हुए यह यात्रा आज शुक्रवार को टाटा कॉलेज, चाईबासा में पहुंची, जहां सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगे स्टॉल में कालेज के छात्र-छात्राओं ने विजिट किया और विभिन्न पुस्तकों का अवलोकन एवं अध्ययन किया। उसके बाद कई छात्र-छात्राओं ने पुस्तकों की विषय-वस्तु पर अपना फीडबैक भी दिया।
*इनका मिल रहा सहयोग और समर्थन*
ज्ञात हो कि इस घुमंतू पुस्तकालय यात्रा को कई सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों एवं प्रबुद्ध लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिनमें गांधी शांति प्रतिष्ठान, भारतीय जन नाट्य संघ, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी, पी यू सी एल और झारखंड जनतांत्रिक महासभा शामिल हैं।
*कल “संविधान दिवस” पर LBSM College में होगा यात्रा का समापन*
कल शनिवार 26 नवंबर को संविधान दिवस पर “घुमंतू पुस्तकालय यात्रा” जमशेदपुर के करणडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय (LBSM College) में पहुंचेगी, जहां समारोहपूर्वक इसका समापन होगा।
*ये रहे घुमंतू पुस्तकालय यात्रा के सहयात्री*
आज घुमंतू पुस्तकालय यात्रा में सहयात्री रहे अंकुर सारस्वत, विकाश कुमार, प्रियांक, शशांक शेखर, कृष्णा दिग्गी और अजय।
*उपायुक्त को भेंट स्वरूप दी गई संविधान की उद्देशिका*
इसके उपरांत ज़िला समाहरणालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल को उनके कक्ष में संविधान की उद्देशिका (फ्रेम सहित) भेंट स्वरूप दी गई और घुमंतू पुस्तकालय यात्रा के उद्देश्यों की उनको जानकारी दी। उपायुक्त श्री मित्तल ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इसकी बहुत ज़्यादा ज़रूरत है। इस अवसर पर कॉलेज के कई प्राध्यापक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!