
परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 40 रुपये भी नहीं जुटा सके और पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी
खूंटी जिले के कालामाटी गांव निवासी 56 वर्षीय गंगा उरांव ने उम्र की सीमाओं को पीछे छोड़ते हुए मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली है। वे पिछले 16 वर्षों से जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) कार्यालय में दैनिक वेतनभोगी चपरासी के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बिरसा उच्च विद्यालय, चलागी खूंटी से परीक्षा दी थी और 47.2% अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। गंगा उरांव ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते वे बचपन में मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे सके थे। जब वे नौवीं कक्षा में थे, तब परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 40 रुपये भी नहीं जुटा सके और पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
उनके मैट्रिक पास होने की खबर से पूरा परिवार खुश है
वे लंबे समय से अपनी नौकरी को स्थायी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से हर बार यह कहकर टाल दिया जाता था कि वे मैट्रिक पास नहीं हैं। इसी कारण उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की और आखिरकार परीक्षा पास कर ली। अब उन्हें उम्मीद है कि उनकी नौकरी स्थायी हो जाएगी। गंगा उरांव के परिवार में उनकी 80 वर्षीय मां हीरामनी देवी, पत्नी चारी उरांव और चार बेटियां हैं। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनके मैट्रिक पास होने की खबर से पूरा परिवार खुश है। गंगा की मां चल-फिर और बोल नहीं पातीं, लेकिन बेटे की इस उपलब्धि से उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!