
उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कार्यों में संलग्न करना तथा सामूहिक अनुशासन को बढ़ावा देना
खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रारंभ अप्रैल माह से हुआ, जिसका इंटर हाउस सम्मेलन दिनांक 11 अप्रैल को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कार्यों में संलग्न करना तथा सामूहिक अनुशासन को बढ़ावा देना है। सर्वप्रथम विद्यालय के चारों हाउस अशोका हाउस, बुद्धा हाउस, गांधी हाउस तथा विवेकानंद हाउस के छात्रों तथा शिक्षकों के लिए अलग-अलग सम्मेलन आयोजित किया गया।
अशोका हाउस में शिक्षकों में हाउस मास्टर अबरार कुरैशी, नीलम बाउरी और शांति रानी को चुना गया। बुद्ध हाउस में शिक्षकों में हाउस मास्टर विपिन केरकेट्टा, शबनम गोड़सोरा, सरिता तिरिया चुने गए। गांधी हाउस मैं शिक्षकों में हाउस मास्टर सेजल कुमारी, सुषमा बोदरा तथा नरेश प्रधान को चुना गया। विवेकानंद हाउस में शिक्षकों में हाउस मास्टर तनुश्री विश्वकर्मा, शोभा कुमारी तथा प्रियरंजन को चुना गया।
अशोका हाउस में हाउस कैप्टन गुलज़ारी सिंह मुंडा, वाइस कैप्टन रिया साहू, बुद्ध हाउस में हाउस कैप्टन अभिजीत सतपति वाइस कैप्टन सृष्टि खंडायत, गांधी हाउस में हाउस कैप्टन श्रेष्ठ मेलगंडी वाइस कैप्टन डी युक्ता तथा विवेकानंद हाउस में हाउस कैप्टन आर्यन नाग वाइस कैप्टन श्वेता प्रधान को चुना गया।
आयोजन का संचालन विद्यालय के समन्वयक सारिका कुमारी द्वारा किया गया एवं निरीक्षण विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने नव चयनित शिक्षकों एवं छात्रा-छात्राओं को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। अंत में विद्यालय के निर्देशक सत्यनारायण प्रधान ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सभी को शुभकामनाएं दी एवं शैक्षिक खेलकूद एवं सभी क्षेत्रों में अव्वल रहने के मार्गदर्शन दिए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!