दिनांक २६ नवंबर की संध्या सबको भावुक कर गई। बी एड और डी एल एड सत्र २०२० – २०२२ के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन बी एड सत्र २०२१ – २०२३ के छात्रों द्वारा किया गया । सभी छात्रों का स्वागत अदीबा और निकिता ने किया।बी एड की छात्राओं ने मिलकर एक बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया ।
फिर छात्र -छात्राओं ने रैंप वॉक किया और उसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया । छात्रों ने सुंदर और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत भी किया। इसके बाद डी बी एम एस कालेज आफ एजुकेशन के अध्यक्ष श्री बी चंद्र शेखर ने प्रोत्साहन और सबके मंगल भविष्य की कामना का संबोधन संदेश दिया। कालेज की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता ने अपने शब्दों से सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने शिक्षा और गुरु के महत्व को बताया जिसमें अलविदा का स्थान नहीं है। अंत में रैम्प वॉक के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें- शिखा शर्मा, डी कोमल , काजल महतो , लवली कुमारी , ज्योति अंकिता केरकेट्टा और प्रेम नीतीश को मिला।
प्रेम नीतिश लकड़ा को मिस्टर डीबीएमएस और ज्योति केरकेट्टा को मिस डीबीएमएस का पुरस्कार प्राप्त हुआ। लवली कुमारी को बेस्ट डीएलएड पुरस्कार प्राप्त हुआ।जुलियन एंथनी ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया जिसने सभी को भावुक कर दिया।इस गीत के भावुक क्षण को संबल प्रदान किया श्रीमती ललिता चंद्रशेखर चेयरपर्सन डीबीएमएस ने और कहा कि डीबीएमएस कभी भी अपने विद्यार्थियों को अलविदा नहीं कहता है।आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन बी एड की छात्रा – मिलन जोशी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा पात्रा ,निधि अग्रवाल,सौम्या साए और अनुपमा ने किया। समारोह में कौलेज प्रबंधन के सभी सदस्यों, प्राचार्य उप प्राचार्य सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं और सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का सहयोग था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!