
बेरोजगार युवकों को अनुबंध पर रखकर भी इसे तत्काल चलाया जा सकता है
झारखंड राज्य बीएड प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा No.F.NCTE Reg1012/12/2024.Reg.sec.HQ तिथि 02-04 -2025 के द्वारा झारखंड सरकार को एक मौका दिया है, कि पूरे राज्य में बंद पड़े प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण को फिर से चालू किया जा सकता है.
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री से उन्होंने अनुरोध किया है कि प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण बंद पड़े महाविद्यालय को इसी सत्र से चालू करें और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जब 2030 में लागू होगा तो उसे समय 4 ईयर इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में उस महाविद्यालय कोअपग्रेड करें, जिससे भवन का उपयोग हो सके और झारखंड के बेरोजगार, गरीब एवं शिक्षक बनने के लिए आस लगाए हुए छात्रों का कल्याण होगा. अगर उस महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है, तो बीएड विभाग के शिक्षकों को प्रतिनियोजित कर तत्काल उसे समस्या से निदान कर सकते हैं अथवा बेरोजगार युवकों को अनुबंध पर रखकर भी इसे तत्काल चलाया जा सकता है. इस मौके का झारखंड सरकार को लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि बजट सत्र के विधानसभा में भी सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा इसे खोलने की मांग रखी गई है, जिससे सरकार बदनामी से बच सकती है

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!