वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक). आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या : 3,99,920
परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या : 3,91,100
परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 3,73,892
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या :2,25,854
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या :1,24,514
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 23,524
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत: 95.60
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से झारखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. मंगलवार को दोपहर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसको जारी किया. उनके साथ जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो भी थे. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 95.60 फीसदी छात्र- -छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. मेट्रिक के टॉप 10 मे 147 टॉपर हैं. मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन 60.4 प्रतिशत, सेकंड डिवीजन 33.3 प्रतिशत और थर्ड डिवीजन 6.3 विद्यार्थी रहे हैं.
मैट्रिक में 95.71 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर छात्राओं से बाजी मार ली है.
मैट्रिक की परीक्षा में छत्राओं का पास प्रतिशत 95.50 रहा है. इंटरमीडिएट विज्ञान में अबतक का सबसे बेहतर परिणाम आया है. इंटर साइंस में 92.19 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर के आटर्स व कॉमर्स का रिजल्ट एक सप्ताह बाद आयेगा. इंटर साइंस में 92.19 फीसदी रिजल्ट हुआ है. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. इसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 92.24 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 92.16 प्रतिशत रहा है.
इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है.
यहां से परीक्षा में शामिल 97.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटरमीडिएट विज्ञान में सबसे खराब रिजल्ट गुमला जिला का रहा है, जहां से 82.52 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं. यहां 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं. इस परीक्षा में पूरे राज्य का रिजल्ट 92.19 प्रतिशत रहा जो पिछले साल लगभग 5.3 प्रतिशत अधिक है. 13 छात्र ऐसे है, जिनको थर्ड डिवीजन इंटर साइंस में आया है जबकि तीन लोग ऐसे है, जो सिर्फ पास हुए है. छात्र इसको Jac.Jharkhand. Gov.in पर लॉग इन कर रिजल्ट देख सकते है.
Jacresults.Com पर भी लॉगइन कर इसको देख सकते है.
इस साल झारखंड बोर्ड की परीक्षा कुल 1936 सेंटरों में आयोजित की गयी थी, जहां 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच हुई थी और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गयी थी.
जैक की परीक्षा के तहत मैट्रिक में करीब 7 लाख 50 हजार छात्रों, इंटर साइंस में 86 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक में 2 लाख 25 हजार 854 छात्र 2 लाख 25 हजार 854 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है और 1 लाख 24 हजार 514 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन से पास हुए है. वहीं 23524 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. इंटर के साइंस में 54769 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है, जबकि 51 हजार बच्चों ने सेकेंड डिवीजन में सफलता हासिल की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!