झारखंड के लिए सुखद खबर है। राज्य की 96.8 फीसदी बेटियां स्कूल जाने लगी हैं। यह आंकड़ा 2018 की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है। बुधवार को एनुअल स्टेटस एजुकेशन रिपोर्ट (असर) में इसका खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में 2022 में 11 से 14 आयुवर्ग में महज 1.2 फीसदी छात्राएं ही अनामांकित हैं। 2018 में यह आंकड़ा 3.4 फीसदी था। वहीं 15-16 आयुवर्ग में 2022 में 5.2 फीसदी छात्राएं ही नामांकित हैं जबकि 2018 में 11.2 फीसदी का नामांकन नहीं हुआ था।
सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में निजी स्कूलों को छोड़ सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है। 6-14 आयुवर्ग में 2018 में 78 फीसदी विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में नामांकित थे जो अब 83.3 प्रतिशत हो गया। वहीं निजी स्कूलों में 2018 में 19 फीसदी विद्यार्थी नामांकित थे, जो 2022 में 14.6 फीसदी हो गए।
शुल्क देकर ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी
झारखंड में शुल्क देकर ट्यूशन लेने वाले छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। झारखंड में वर्तमान में 45.3 फीसदी विद्यार्थी ट्यूशन लेते हैं। 2018 में 36.9 फीसदी विद्यार्थी ट्यूशन लेते थे। झारखंड के साथ-साथ यूपी और बिहार में भी इस अनुपात में वृद्धि हुई है। 2018 के बाद इन राज्यों में ट्यूशन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 8 प्रतिशत से अधिक हुई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!