एनआईटी जमशेदपुर के नए निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार ने पदभार संभाल लिया है। संस्थान में योगदान देने के साथ ही सोमवार को निदेशक मीडिया से मुखातिब हुए संस्थान के बेहतरी को लेकर अपने योजनाओं को साझा किया। एनआईटी निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार ने कहा कि एनआईटी जमशेदपुर एकमात्र ऐसा एनआईटी है जो किसी औद्योगिक नगरी के बीच स्थित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्थान की एनआईआरएफ रैंकिंग 90 है, जबकि इसकी रैंकिंग टाॅप 50 के भीतर होनी चाहिए।
उनकी कोशिश होगी कि अगले पांच सालों के भीतर एनआईटी जमशेदपुर टाॅप 50 के भीतर आ जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि रैंकिंग तय करने में लंबा सफर तय करना होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नए हाॅस्टलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम चल रहा है।
काम पूरा होने के बाद शत प्रतिशत छात्रों के लिए हाॅस्टल उपलब्ध होगा। जल्द ही दो नए हाॅस्टल बनकर तैयार होंगे, जिनमें 1000 छात्रों और 300 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। आनेवाले समय में पीएचडी विद्यार्थियों को भी हाॅस्टल की सुविधा मिलेगी। कुछ सालों में मैरिड कपल के लिए भी हाॅस्टल की व्यवस्था होगी जो भविष्य की योजना में शामिल है।
संस्थान में फैकल्टी की कमी है सबसे बड़ी समस्या
निदेशक डॉ गौतम सूत्रधर ने बताया कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था कायम करने के साथ वर्तमान में केंद्र सरकार के नए शिक्षा नीति पर संस्थान कार्यरत है। इसे और बेहतर तरीके से स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षकों के ध्यान में रखकर बनाई गई थी, लेकिन वर्तमान में छात्रों की स्थिति को देखते हुए नीति तैयार की गई है, जिसका पूरा लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में 180 फैकल्टी हैं, जबकि स्वीकृत पद 246 हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं जाे हमारी बड़ी समस्या है।
500 लोगों के क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराने का करेंगे प्रयास
नए निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि वर्षों पूर्व इस संस्थान में एक भी ऑडिटोरियम उपलब्ध नहीं है, जहां 500 लोग एक साथ बैठकर मंथन कर सके। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक 500 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम निर्माण किया जाना इनके प्राथमिकता में है, जिसका हम प्रयास करेंगे। इसके अलावा छात्रों के हॉस्टल और फैकल्टी के लिए भी सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!