
अरका जैन यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एक्सिस बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर के प्रोफाइल के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया। इसमें एमबीए के स्टूडेंट शामिल हुए। दो राउंड की चयन प्रक्रिया से विद्यार्थियों को गुजरना पड़ा। पहले राउंड में ऑनलाइन टेस्ट एवं दूसरे राउंड में बिजनेस राउंड इंटरव्यू हुआ। इसमें कुल 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अंतिम रूप से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को दो महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी।
ट्रेनिंग के बाद उन्हें देशभर में कहीं भी जॉब लोकेशन दिया जा सकता है। इन दोनों विद्यार्थियों को पांच लाख रुपए सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। इस प्लेसमेंट ड्राइव से यूनिवर्सिटी के छात्रों में हर्ष का माहौल है। खासकर इंडिया में छात्र प्लेसमेंट के लिए ही पढ़ाई करते हैं और उनकी इच्छा होती है कि वह अच्छा से अच्छा प्लेसमेंट लेकर निकलें। अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों में मानसी मुखर्जी एवं संदीप साहा शामिल हैं। कुलपति डॉ एसएस राज़ी एवं प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल के हिमांशु कुमार सिन्हा ने दोनों विद्यार्थियों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!