सम्मेलन मे देश-विदेश के कई सहायक प्राध्यापकों, शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आज 26 अक्तूबर को “Emerging Ideas on Sustainable Development Goals” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अपने अंतिम सत्र के साथ समाप्त हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन मे देश-विदेश के कई सहायक प्राध्यापकों, शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए तथा सम्मेलन से जुङे विषयो पर बिन्दुवार चर्चा की।
वायोरेमेडियेशन तकनीक के माध्यम से यूरेनियम प्रदूषण का समाधान
सम्मेलन के मुख्य वक्ता टाटा कम्यून्स लिमिटेड के कमोडिटी लीडर नरेन्द्र कुमार ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट में सप्लायर के साथ संबंधों की मजबूती पर जोर दिया। वहीं, पुर्णियां विश्वविद्यालय के डॉ. भरत कुमार मेहर ने इस क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। Graduate College ऑफ वुमेन की प्रोफेसर डॉ. मीनू वर्मा और बीएसके कॉलेज, मैथन के प्रोफेसर नरेन्द्र कुमार लाल ने वायोरेमेडियेशन तकनीक के माध्यम से यूरेनियम प्रदूषण के समाधान पर अपने विचार साझा किए। इसके अतिरिक्त, एनआईटी जमशेदपुर के डॉ. मनीष कुमार झा ने सतत विकास में माइक्रोफाइनेंस के योगदान पर चर्चा किए ।
सम्मेलन में मिस्र के अहराम कैनेडियन यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर मयार गमाल ने डिजिटल मार्केटिंग में ब्रांड की पहचान पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
मुख्य वक्ताओं की प्रस्तुतियों के पश्चात, तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें युवा शोधकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
इस सफल आयोजन में कॉमर्स और मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सम्मेलन के समापन पर, उत्कृष्ट शोध प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!