अंगीभूत कॉलेजों से इंटरमीडिएट को अलग करना भी छात्र विरोधी कदम
CUET के परीक्षा सेंटर अन्य राज्यों में दिए जाने पर एआईडीएसओ के झारखंड प्रदेश सचिव सोहन महतो ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि CUET छात्रों का आर्थिक दोहन करने की योजना है, इसे अविलंब CUET को रद्द किया जाए एवम नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, इसके साथ-साथ] सीट में बढोत्तरी करते हुए सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अंगीभूत कॉलेजों से इंटरमीडिएट को अलग करना भी छात्र विरोधी कदम है। केंद्र सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लेकर आई है और इस सत्र से झारखंड में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया गया है।
12वीं के बाद ग्रेजुएशन में नामांकन लेने के लिए CUET एंट्रेंस एग्जाम अनिवार्य !
इसके तहत 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में नामांकन लेने के लिए CUET एंट्रेंस एग्जाम अनिवार्य है। छात्रों से प्रवेश परीक्षा के नाम पर पहले तो 700 से अधिकतम 1300 रुपए लिए गए। अब CUET एंट्रेंस एग्जाम आगामी कल 21 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों को परीक्षा केंद्र तो बनाया गया, लेकिन झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा हजारीबाग रामगढ़ आदि शहरों के बच्चों का परीक्षा सेंटर कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार तक दे दिया गया है।
बिना वैकल्पिक व्यवस्था के छात्र कहां नामांकन लेंगे ?
उन्होंने कहा कि किसी छात्र को अगर जमशेदपुर या रांची के किसी कॉलेज में एडमिशन लेना हो, तो उसे कर्नाटक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में जाकर एग्जाम देना होगा। यह कैसी नीति है? एक ऐसी नीति सरकार लेकर आई है. इससे तो छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे, ये नीति छात्रों के हित में न होकर आर्थिक दोहन करने की नीति है। सरकार ने यह फरमान जारी कर दिया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किसी भी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। कॉलेजों में हजारों हजार की संख्या में छात्र नामांकन लेते हैं, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के छात्र कहां नामांकन लेंगे ? इतने दिनो से कॉलेजों में इंटर को पढ़ाने वाले शिक्षक कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार हो जायेंगे। कोई वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नही?
10वीं पास करने के बाद छात्र 12वी में नामांकन कहां लेंगे ?
AIDSO नेता ने कहा कि कुछ दिनों में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम आ रहा है, छात्र परेशान है भविष्य अंधकारमय जैसा है। 10वीं पास करने के बाद छात्र 12वी में नामांकन कहां लेंगे, सरकार जवाब देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि AIDSO छात्र संगठन सरकार से मांग करता है कि अविलंब CUET को रद्द किया जाए एवम नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, सीट में बढोत्तरी करते हुए सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा 10वीं पास करने के बाद इंटर में नामांकन लेने की व्यवस्था को दुरुस्त करें और जहां जैसे नामांकन होता था उसे पुनः चालू करें और सीट की बढ़ोतरी करें अन्यथा छात्र संगठन एआईडीएसओ पूरे राज्य में छात्रों को संगठित करते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
जमशेदपुर: एमजीएम और सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!