अध्ययन केंद्र 15 फरवरी प्रारंभ हुआ था
झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र 15 फरवरी 2023 को एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पंडा, पोटका विधायक संजीव सरदार एवं झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के दो समन्वयक डॉ. प्रेम सागर केसरी एवं विकास कुमार मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इसके लिए प्राचार्य डॉ ए.के. झा को अध्ययन केंद्र का निदेशक एवं डॉ. विजय प्रकाश को एलबीएसएम कॉलेज अध्ययन केंद्र का समन्वयक बनाया गया था।
5 मई तक विद्यार्थी अपना नामांकन करा सकते हैं
अब तक 29 कोर्स सर्टिफिकेट डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा हेतु आवेदन प्राप्त हो गए हैं, जिसमें 90 से ज्यादा नामांकन हो चुका है।
30 अप्रैल 2023 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है तथा विद्यार्थी 5 मई 2023 तक नामांकन ले सकते हैं। पहली बार शुरू हुए इन कोर्सो में 100 से अधिक नामांकन होने की संभावना है।
ऑनलाइन क्लासेस सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को
ऑनलाइन क्लासेस सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को संध्या 4:00 से 5:00 बजे से कुछ विषयों में प्रारंभ कर दी गई है। कुछ कोर्स का क्लास 1 सप्ताह के बाद प्रारंभ होने की संभावना है। यह जानकारी अध्ययन केंद्र के समन्वयक वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विजय प्रकाश ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी 2023 से प्रारंभ हुई पहली बार यह सभी कोर्स की परीक्षाएं संभवत: 9 जून 2023 में कॉलेज नहीं होगी। सभी विद्यार्थीगण बनाए गए ग्रुप में जुड़ रहे हैं और लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: ऑब्जर्वर और अभिभावक के सामने होगी बीपीएल सीटों की लॉटरी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!