Jamshedpur: ग्रेजुएट कॉलेज मे इंटर 12वीं के 2021-24 के 8 विद्यार्थियो का भविष्य कॉलेज प्रबंधन ने अंधकार मे डाल दिया, आठ विद्यार्थियों का एग्जाम फॉर्म भरना ही महाविद्यालय प्रबंध भूल गया, आपको बता दे की 06 फरवरी 2024 से झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (JAC) द्वारा विभिन्न जिलों में 12वीं की परीक्षा ली जाएगी इसको लेकर जमशेदपुर जिले के 32 परीक्षा केद्र एवं जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयारी हो चुकी है और सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय में एडमिट कार्ड का वितरण लगभग 10 दिनों से चल रहा है, इस बीच जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज में लगभग 8 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड ही महाविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ. जब बच्चे महाविद्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए गए तभी उन आठ बच्चों को यह पता चलता है कि महाविद्यालय में उनका एडमिट कार्ड ही नहीं आया है जबकि आपको बता दे कि बच्चों द्वारा कॉलेज में इंटर 12वी एग्जाम फॉर्म भरने के लिए जो शुल्क लिए जा रहे थे वह शुल्क बच्चों द्वारा कॉलेज में जमा भी कर दिया गया और साथ ही बच्चों द्वारा भराया गया एग्जाम फॉर्म एवं सभी कागज़ात को भी बच्चों ने कॉलेज में जमा कर दिया था. लेकिन कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से आठ बच्चों का एडमिट कार्ड महाविद्यालय में प्राप्त नहीं हो पाया बच्चों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रबंधन द्वारा जैक के पोर्टल में इन आठ विद्यार्थियों का एग्जाम फॉर्म जैक के वेबसाइट में अपडेट करना ही भूल गया. जिसके कारण महाविद्यालय को इन आठ बच्चों का एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया.
कॉलेज प्रबंधन द्वारा बच्चों को जा रहा है डराया धमकाया.
आपको बता दे की कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा बच्चों को एक लेटर जमशेदपुर जिले के DO के नाम पर लिखवाया गया और कॉलेज के द्वारा फॉरवर्ड कर के उन्ही बच्चों के हाथों DO ऑफिस में जमा कराया गया उसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा बच्चों को या कहा गया कि उस लेटर का रिसीविंग क्यों नहीं लाए. आपको बता दे की कॉलेज प्रबंधन द्वारा गलती की गई तो इसकी पूरी जिम्मेवारी और जवाबदेही कॉलेज प्रबंधन की होती है ना कि बच्चों का लेकिन कालेज प्रबंधक द्वारा अब इन आठ बच्चों को डराया धमकाया जा रहा है कि इन बातों को कॉलेज प्रबंधक के अलावा बाहर किसी भी व्यक्ति को पता नहीं चलना चाहिए जिससे उनके भविष्य खराब कर देने की बात भी कही गई है.
छात्र नेता हेमंत पाठक का क्या है कहना?
ग्रेजुएट कॉलेज प्रबंधन की कामचोरी और अपने दायित्व को नही निभाने के कारण सत्र 2021 – 23 के 8 छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आया ,जबकि सभी छात्रों ने अपना सारा कागजात कॉलेज में जमा किया था लेकिन कॉलेज के द्वारा उनके परीक्षा फॉर्म को वेबसाइट के माध्यम से अपलोड नही किया गया और अभी छात्रों को चुप रहने का धमकी दिया जा रहा है, 8 छात्रों के भविष्य का सवाल है अगर इन सभी एडमिट कार्ड नहीं आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और लापरवाह कर्मचारियों को सजा नही मिलेगा तो आजसू छात्र जोरदार हंगामा करेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!