प्रो. दिगंबर हांसदा का शैक्षणिक क्षेत्र में अहम योगदान रहा
पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आदिवासी एकता मंच की तरफ से नेशनल हाइवे 33 नारगा के बाढ़ारडीह चौक स्थित की गई पत्थलगड़ी स्थल पर मौन सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. एकता मंच के अध्यक्ष दिनोबन्धु सरदार ने कहा कि दिवंगत प्रो. दिगंबर हांसदा का शैक्षणिक क्षेत्र में अहम योगदान रहा. इसी को देखते हुए उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था. इसी को देखते हुए आदिवासी एकता मंच ने संकल्प लिया है कि 9 अगस्त आदिवासी दिवस 2023 से पहले बाढ़ारडीह में प्रो. दिगंबर हांसदा की आदमकद मूर्ति सभी के सहयोग व समर्थन से लगाई जाएगी.
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
कार्यक्रम में सबसे पहले दिगंबर हांसदा के नाम से किये गए पत्थलगड़ी पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद उनके याद में दो मिनट मौन रखा गया.आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुंदर सोरेन, बिराम टुडू, सोनातन मार्डि , पिताम मुर्मू, रामराई मुर्मू, प्रभात कुमार किस्कु, अमित टोप्पो, राकेश मुर्मू, बेंगल सोरन, जैकब किस्कु, राजा राम मुर्मू, दीपक रंजीत, दीनबंधु भूमिज, बादल धोरा, मंगल टुडू, सागर पाल मुख्यरूप से उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!