को-ऑपरेटिव कॉलेज हाल के 1 वर्ष में लूट की प्रयोगशाला बन गया है
कोल्हन विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को NAAC के तहत मिले लाखों रूपये के विकास फंड का प्राचार्य द्वारा कथित रूप से बंदरबाँट करने के की शिकायत राज्य के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति से की गई है और एक ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के बड़े अंगीभूत महाविद्यालयों में शुमार जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज हाल के 1 वर्ष में लूट की प्रयोगशाला बन गया है। कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ.अमर सिंह के द्वारा गलत तरीके से नियम क़ानून को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से कॉलेज के लाखों रुपयों के फंड की हेरा-फेरी की जाती है, जिसकी सूचना कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार महामहिम को विभिन्न पत्रों के माध्यम से पूर्व में भी दी जा चुकी है।
रातों-रात कई हरे -भरे पेड़ को कटवा दिया गया
अभी हाल ही में महाविद्यालय को NAAC की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय एवं अन्य स्रोतों से लाखों रुपए मिले थे, परंतु प्राचार्य द्वारा उसका आनन- फानन में अविवेकपूर्ण तरीके से खर्च किया गया, इतना ही नहीं प्राचार्य ने रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए रातों-रात कई हरे -भरे पेड़ को कटवा दिया गया, जिनको कटवाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।
प्राचार्य की आधी अधूरी तैयारी
ज्ञापन में यह कहा गया है कि NAAC की तैयारी कम से कम 6 माह पूर्व से होनी चाहिए थी, परंतु जिस तरह प्राचार्य ने एक माह में भीतर आनन-फानन में जैसे- तैसे पैसों का दुरुपयोग कर आधी-अधूरी तैयारी की। वह चिंता का विषय है। प्राचार्य द्वारा हड़बड़ी में की गई आधी अधूरी तैयारी से NAAC पीर टीम असंतुष्ट होकर लौटी है। अगर किसी कारणवश महाविद्यालय को नेक में A ग्रेड नहीं मिलता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य की होगी। कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा उक्त बिन्दुओं पर हस्तक्षेप व नेक के पूरे घटनाक्रम की जांच एक उच्च स्तरीय समिति से करने की मांग की है।
अब तक दिए गए ज्ञापन
कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा द्वारा कहा गया है कि पूर्व में भी महाविद्यालय के प्राचार्य के छात्र विरोधी एवं अलोकतांत्रिक रवैये से महामहिम को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है।
i) पत्रांक -KU /STU /01/22, दि. 21/12/22,
ii)पत्रांक -KU/STU /05/23, दि.27/02/23
iii)पत्रांक -KU /STU /07/23, दि.21/03/23 एवं
iv )पत्रांक -KCSM /STU /01/23, दि.28/03/23
आज के ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम का नेतृत्व कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के दीपक पांडेय एवं आदिवासी छात्र एकता के इंद्र हेम्ब्रम ने किया इस दौरान उक्त के अलावा वीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कुंदन यादव, बिपिन शुक्ला, अभिषेक झा, नितीश राय, रवि बांकिरा, स्वपन भूमिज आदि मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!