प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिऐशन (पासवा) की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई एक नवंबर को जिले के निजी स्कूलों के 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करेगा. कार्यक्रम माइकल जॉन ऑडोटोरियम में होगा. उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयत शमायल अहमद होंगे. यह जानकारी पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
निजी विद्यालय राज्य की शिक्षा की लाइफ लाइन
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय राज्य की शिक्षा की लाइफ लाइन हैं. पासवा शिक्षकों को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी. चूंकि कोरोना में स्कूल बंद रहने के बावजूद शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई बंद नहीं होने दी, इसलिए उन्हें सम्मानित किए जाने की जरूरत महसूस की गई. दुबे ने कहा कि 2019 में शिक्षा का अधिकार कानून में संशोधन कर निजी स्कूलों की मान्यता के लिए शहरी क्षेत्र में 75 डिसमिल, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एक एकड़ जमीन और 30 साल के लीज अनिवार्य कर दिया था. इसे निरस्त करने की मांग एक बार फिर दोहराई गई. कहा, मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री ने भी इस पर सहमति जताई है.
इससे पूर्व सर्किट हाउस में ही पासवा की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक और प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव , दीबेश राज, नीरज कुमार, सुभाष उपाध्याय एवं हुजैफा हुसैन के अलावा जिलाध्यक्ष रमन कुमार झा मौजूद थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!