
कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने प्राचार्य के ख़िलाफ़ लगाए हैं कई संगीन आरोप
कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज 18 अप्रैल को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से मिलकर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्रवाई की मांग की. उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि
प्राचार्य द्वारा साजिश के तहत छात्र नेताओं पर हमला कराया गया. कॉलेज प्राचार्य ने इंटर में अपने करीबियों को नियुक्त किया और वे उसे अपने निजी चालक के रूप में काम करवा रहे हैं. प्राचार्य द्वारा नियुक्त किये गए चालक के द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के साथ मिलकर कॉलेज परिसर के माहौल को गन्दा किया जा रहा है साथ ही गार्ड के साथ मारपीट की जाती है. रात में गार्ड के साथ मारपीट प्राचार्य के निजी चालक द्वारा की जाती है और इसकी जानकारी मिलने पर जब गार्ड का भाई जाते हैं, तो उनके साथ बदसलूकी कर भगा दिया जाता है .
प्राचार्य की मनमानी बढ़ती जा रही है और वर्तमान समय में कॉलेज में भय का माहौल पैदा हो गया है-छात्र नेता
कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करने पर छात्र नेताओं के खिलाफ लोकल थाना में लिखित शिकायत करने की धमकी दी जाती है.
आज के इस मौके पर छात्र नेता दीपक पांडेय और राहुल कुमार ने बताया कि प्राचार्य की मनमानी बढ़ती जा रही है और वर्तमान समय में कॉलेज में भय का माहौल पैदा हो गया है, जिसके लिए जिम्मेदार कॉलेज के प्राचार्य हैं. छात्र नेताओं ने बताया कि इन सब बातों से कुलपति को अवगत कराया गया तो कुलपति ने एक महीने के कार्यकाल में निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में दीपक पांडेय व राहुल कुमार के साथ अभिषेक झा, अजय होनहागा, बीरेंद्र कुमार, मंजीत हांसदा, अखिलेश होनहागा आदि शामिल थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!