मनाली चौधरी काशीडीह हाई स्कूल (जेम फाउंडेशन की ईकाई) में अंग्रेज़ी की विभागाध्यक्ष हैं. उन्होंने आगामी परीक्षाओं के मद्देनज़र परीक्षार्थियों को अच्छे मार्क्स लाने के कुछ टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की अंग्रेजी विषय की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी एवं 11 मार्च को संचालित की जाएंगी।
बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखना है.
कक्षा दसवीं
1. अंग्रेज़ी विषय का पेपर ३ भागों में बांटा गया है: सेक्शन A : comprehensive passage,सेक्शन B : Writing Skill और Grammar ,सेक्शन C : Literature
2. हर सेक्शन के लिए बच्चों को समय सीमा निर्धारित कर लेनी चाहिए।
3. एनालिटिकल पैराग्राफ को स्ट्रांग करने हेतु 10 सॉल्व्ड एवं unsolved सैंपल्स प्रैक्टिस करना अनिवार्य है।
4. Grammar में मुख्यता रूल्स पर आधारित question पूछे जाते है। Error Correction, Subject Verb Agreement और Tenses पर विशेष ध्यान दे
5. लिटरेचर में कांसेप्चुअल और क्रिटिकल थिंकिंग based objective type questions prepare करने के लिए text पढ़ना अनिवार्य है।
6. उसके उपरांत हर चैप्टर/ पोयम की थीम , NCERT questions, additional questions,extract based,SAQ aur LAQ padhte वक्त वैल्यू प्वाइंट को नोटबुक में लिखकर नोट्स जरूर बनाए।
7. शॉर्ट क्वेश्चन आंसर में ३ वैल्यू प्वाइंट विथ contextual एविडेंस ज़रूर दें। लॉन्ग क्वेश्चन आंसर में ६ टू ८ वैल्यू पॉइंट्स अवश्य लिखे
8. सीबीएसई द्वारा वेबसाइट पर साल २०२१ से जितने सैंपल पेपर रिलीज किए गए हैं उनको प्रैक्टिस करें।
9. 157 पेजेस का एक MCQ,SAQ aur LAQ रिलीज किया गया था। उसको अति अवश्य प्रैक्टिस करें।
10. Oswaal/ Exam Idea/ Arihant ke sample papers best hain। अधितकर questions इन्हीं बुक्स से सिमिलर रहते हैं।
कक्षा बारहवीं
1. सेक्शन A : Comprehension Passage inferential aur critical understanding पर आधारित है। In-depth understanding को sharpen करने के लिए बोर्ड्स द्वारा issued पेपर्स को अति आवश्यक रूप से प्रैक्टिस करें।
2. सेक्शन B : क्रिएटिव Writing Section: Oswaal publication ke सैंपल्स kafi ache hain ।
3. लिटरेचर सेक्शन को स्ट्रांग बनाने के लिए Exam Idea/ Oswaal के बुक्स प्रैक्टिस कीजिए। उसमें डिटेल्स में काफी एक्सट्रैक्टर्स और एडिशनल questions hain । पैटर्न ऑफ क्वेश्चन्स Competency based और कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स बेस्ड होते हैं।
4. हर सेक्शन को thoroughly समझने के बाद ही डिसाइड करें किस सेक्शन को पहले अटेम्प्ट करना सही रहेगा। फर्स्ट १५ mins – रीडिंग टाइम का पूर्णतः उपयोग करें।
5. इंग्लिश पेपर में हैंडराइटिंग और प्रेजेन्टेशन पर ध्यान दें। एक सेक्शन कंप्लीट करने के उपरांत दूसरे सेक्शन को अटेम्प्ट करें।
सभी विद्यार्थियों को ऊपर दिए गए निर्देशानुसार तैयारी करनी चाहिए तथा स्व-आकलन करते हुए बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्भीक होकर अपने उत्तर को लिखते हुए अभ्यास करना चाहिए और प्रदर्शन करना चाहिए। जितना ज्यादा आप अभ्यास करेंगे उतनी ज्यादा कुशलता और दक्षता आप प्राप्त करेंगे और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को बेस्ट ऑफ लक।।
नाम: मनाली चौधरी
कार्यरत: काशीडीह हाई स्कूल (जेम फाउंडेशन की ईकाई)
Designation : HOD English
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!