नियंत्रण की अर्थ योजनाओं से संबंध एवं इसके चरण पर व्याख्यान
एलबीएसएम कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला की चौथी श्रृंखला में आज बुधवार को वाणिज्य विभाग के डॉ. विजय प्रकाश ने विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम अनुसार नियंत्रण की अर्थ योजनाओं से संबंध एवं इसके चरण के अलावे प्रभावकारी नियंत्रण की आवश्यकता पर व्याख्यान दिए। इस व्याख्यानमाला में बीकॉम सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों ने जानकारी हासिल की। व्याख्यानमाला 11:20 से प्रारंभ होकर 12:50 तक चली। व्याख्यानमाला के अंत में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम किया गया।
कल “संयुक्त पूंजी कंपनी” के बारे में व्याख्यान
ज्ञातव्य है कि अब तक वाणिज्य के व्याख्यानमाला में जमशेदपुर में विश्वविद्यालय वाणिज्य के डीन और अध्यक्ष डॉ दीपा शरण, करीम सिटी कॉलेज के वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद नज़री एवं एलबीएसएम कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार ने अपने व्याख्यान देकर विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा रहा है। यह श्रृंखला जारी रहेगी। NEP 2020 के आधार पर बनाए गए बी.कॉम छात्राओं के लिए इस सत्र से नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिसके पुस्तक उपलब्ध नहीं होने के कारण विशेषज्ञ प्रोफेसरों ने पाठ्यक्रम तैयार करके पुस्तक विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत एलबीएसएम कॉलेज ने अपने सभी विषयों पर व्याख्यानमाला प्रारंभ कर दी है, ताकि विद्यार्थी इसका भरपूर लाभ उठा सकें।
2 फरवरी 2023 को पाठ्यक्रम अनुसार “संयुक्त पूंजी कंपनी” के बारे में व्याख्यान एलबीएसएम कॉलेज के डॉक्टर अजय वर्मा द्वारा दिया जाएगा।
जमशेदपुर: जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डीबीएमएस स्कूल कदमा में शुरू
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!