
लक्ष्य को लेकर मिला ख़ास प्रशिक्षण
राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के 240 बच्चों ने शिक्षिका चन्दन जयसवाल और सीमा कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया और इस कार्यक्रम के द्वारा जो भी बच्चे वहां पर पहुंचे हुए थे, उनको एक प्रकार की ट्रेनिंग दी गई. उनको लाइफ में क्या करना है, इसके बारे में बताया गया। कैसे गोल सेट करना है, इसके बारे में बताया गया और आगे जो भी आपका लक्ष्य है, उसे आप कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में बताया गया।
Jam Street 2022 Jamshedpur | Mashal News
हुआ सवाल-जवाब
स्ट्रीम चाहे जो भी हो साइंस हो कॉमर्स हो आर्ट्स हो।। सब सब्जेक्ट में करियर बनाने के वास्ते ही मोटिवेशनल स्पीच दी गई, जिसके द्वारा बच्चों ने बहुत इंजॉय किया और उनका उत्साहवर्धन भी हुआ और बहुत सारी नई नई जानकारियां भी उनको प्राप्त हुई। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चे अपने गोल पर कैसे फोकस रहें और गोल को किस तरह से प्राप्त कर सके इस पर बातें हुई. बच्चों से सवाल किया गया और इसमें बच्चे बढ़-चढ़कर सवाल और जवाब दिए। बच्चों में अगर कोई कंफ्यूजन था तो उस कन्फ्यूजन को भी दूर किया गया। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को सजग करने की कोशिश की गई।
झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!