किसी भी छात्र या छात्रा के लिए इंटरमीडिएट की पढ़ाई उनके भविष्य को निर्धारित करती है -प्राचार्य
ए .बी.एम महाविद्यालय में आज 5 जुलाई को इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कि किसी भी छात्र या छात्रा के लिए इंटरमीडिएट की पढ़ाई उनके भविष्य को निर्धारित करती है कि उनको समाज के किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है. यहीं से छात्र आर्टस, साइंस, और कॉमर्स फैकल्टी को चुनते हैं और आगे की पढ़ाई को करते हैं.
जीवन में पढ़ाई के साथ अनुशासन का होना बहुत जरूरी
उन्होंने कहा कि कोई महाविद्यालय बड़ा और छोटा नहीं होता. छात्र को मेहनत और लगन के साथ अपनी पढ़ाई को पूरी करनी है. उनके जीवन में पढ़ाई के साथ अनुशासन का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना अनुशासन के कोई भी छात्र अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता इसलिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में अनुशासन में रहकर अच्छी पढ़ाई करने की सलाह दी और उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने में महाविद्यालय परिवार की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।
हमारे महाविद्यालय के सभी इंटरमीडिएट के शिक्षक काफी मेहनती और लगनशील हैं और प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय से वाणिज्य हो या आर्टस उसमें छात्र-छात्राएं जिले में अच्छे अंक के आधार पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की, कि सभी नए छात्र अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह पूरी करेंगे और आप भी इंटर में इस जिले का और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने सभी को सफलता की शुभकामनाएं दी।
वाणिज्य के क्षेत्र में काफी अवसर हैं -डॉ. बी .एन. ओझा
इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के विभागअध्यक्ष सह इंटरमीडिएट के इंचार्ज डॉ. बी .एन. ओझा ने भी छात्र को छात्रों को संबोधित किया और कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में काफी अवसर हैं, चाहे वह बैंकिंग का क्षेत्र हो, चाहे रेलवे का क्षेत्र हो, चाहे चार्टट अकाउंटेंसी का क्षेत्र हो या शिक्षक के रूप में या प्रोफेसर के रूप में छात्र अपने करियर को बना सकते हैं. इसलिए निर्भर इस पर करता है कि छात्र अपनी पढ़ाई को कितनी लगन और मेहनत के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र लगन और मेहनत के साथ आप पढ़ाई करें महाविद्यालय परिवार की ओर से आपको हर प्रकार की सहायता की जाएगी।
इस अवसर पर सबसे पहले इंटरमीडिएट (12वीं) की छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष के नए छात्रों का महाविद्यालय में तिलक लगाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष एवं इंटरमीडिएट के इंचार्ज वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ बी .एन.ओझा एवं प्रोफेसर डी त्रिवेदी के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती और प्रोफेसर अब्दुल बारी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर डी द्विवेदी, प्रोफेसर बी महारथा,प्रोफेसर उत्पल कुमार चक्रवर्ती, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार राणा, प्रोफेसर नवनीत कुमार सिंह, प्रोफेशन नूतन कुमारी , प्रोफेसर प्रकाश कौर, प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी , प्रोफेसर उदय उपाध्याय,सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिलकश कवि ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर स्वेता कुमारी ने किया तथा महाविद्यालय के अनुशासन के विषय में प्रोफेसर उपेंद्र कुमार राणा ने छात्र छात्राओं को जानकारी दी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!