IDTR यानि इंडो डेनिश रूल रूम ने लगभग 25 लाख की लागत से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के युवाओं की सुविधा को ध्यान में रख्रते हुए कोविड पीरियड में उद्यम एक्सप्रेस उपलब्ध कराया है. यह एक मोबाइल क्लास रूम है, जो कि सौर ऊर्जा से लैस है. इसमें कंप्यूटर की व्यवस्था है. अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह जानकारी संस्थान के MD आनंद दयाल ने दी.
IDTR ने लाखों युवाओं को हुनरमंद बनाया है-आनंद दयाल (एमडी)
MSME टेक्नोलॉजी सेंटर (इंडो डेनिश रूल रूम), जमशेदपुर अपने स्थापना वर्ष 1991 से अब तक लाखों युवाओं को प्रशिक्षित कर रोज़गार प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है. यहां 1 महीने के वैल्यू एडिशन कोर्स से लेकर 4 साल तक का डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है. तीन दशकों में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय के अधीन इस स्वयंशासी बॉडी द्वारा पूरे कोल्हान प्रमण्डल समेत अन्य राज्यों के लाखों युवाओं को हुनरमंद बनाया है और वह सिलसिला जारी है. संस्थान के प्रबंध निदेशक आनंद दयाल ने बताया कि इस समयावधि में मेकनिकल फील्ड में कई जगह देश की आत्मनिर्भरता बढ़ाई है. इसका उद्देश्य ज़रूरतमंद इच्छुक युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षित कर उन्हें काबिल बनाना है, जिसमें यह संस्थान पूरी तरह सफल रहा है.
Waste Pickers Documentary | Mashal News |
उद्यम एक्सप्रेस के ज़रिए गांवों के बच्चे भी सरलता से प्रशिक्षण पा सकते हैं
अब उद्यम एक्सप्रेस के ज़रिए गांवों के बच्चे भी सरलता से प्रशिक्षण पा सकते हैं. श्री दयाल ने कहा कि कोई भी NGO या व्यक्तिगत रूप से कोई भी किसी भी गांव या कस्बे में इसे ले जाकर इसका उपयोग कर सकता है. इसके लिए एक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने आशा व्यक्त की, कि सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ का ध्येय एक दिन अवश्य पूरा होगा.
Jharkhand :JJM के तहत अब भी 955 गांवों में नहीं है VWSC, 2024 तक हर घर को जल की डगर मुश्किल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!