
शहर के कुछ जाने-माने शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एपीआर नायर की पुण्य-तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से आजाद मैरेज हॉल, पुरुलिया रोड में किया गया। इस उपलक्ष्य में शहर के कुछ जाने-माने शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी आर एवं विशिष्ठ अतिथि में सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, रूपा घोष, प्राचार्या केरला पब्लिक स्कूल मानगो, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन मंच पर उपस्थित थे। सम्मानित शिक्षकों में डॉ. निधि श्रीवास्तव (प्राचार्या विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल), शहनाज सुलताना (शिक्षिका कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल) एवं प्रो. अहमद बद्र (करीम सिटी कॉलेज) शामिल थे। इनको मेमोंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन करीम सीटी कॉलेज के प्रोफेसर अनवर साहब ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक ने किया ।
इस मौके पर जमशेदपुर शहर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व अन्य गणमान्य लोगो में भास्कर कुमार, खेल प्रशिक्षक श्याम शर्मा, रजी नौशाद, सैयद तारिक , शबीना प्रवीण , हेड मास्टर गुलरेज अय्युब, आरपी यादव, रिजवान औरंगाबादी, शमसाद बेगम , ताहिर हुसैन, मोहम्मद मोईन अंसारी, सेराज, इकबाल, आयशा खान, मोहम्मद आयाज, मतीन तारी, सैयद आलम, मोहम्मद कैस, ईरशाद खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!