
विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
17 अप्रैल : एल.बी.एस.एम कॉलेज, जमशेदपुर के भूगोल विभाग द्वारा सत्र 2021-2024 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. रितु ने स्वागत भाषण देते हुए अपने तीन वर्षों के अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ भूगोल विषय से जुड़े विभिन्न अकादमिक एवं सह-अकादमिक गतिविधियों, फील्ड ट्रिप्स और शैक्षणिक भ्रमणों की यादों को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन अनंत और सलमा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं खेलों का आयोजन हुआ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “विदाई कोई अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, जीवन के हर क्षेत्र में आपके भीतर का भूगोलज्ञ आपको सही दिशा दिखाएगा। आप जहां भी जाएं, कॉलेज और अपने विभाग का नाम रोशन करें।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भूगोल विभाग के डॉ. संतोष और लुशी मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और शुभकामनाएँ दीं।
इस कार्यक्रम में डॉ. जया, डॉ. स्वीकृति,डॉ. सुधीर, प्रो. मोहन साहू सहित भूगोल विभाग के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। आयोजन समिति के रामदास मरांडी, अम्बिका, रितिका, पूर्णिमा, दिलीप, बीरो गोप आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
भूगोल विभाग का यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए यादगार, प्रेरणादायी और स्नेहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!