कार्यशाला में 300 प्रतिभागी शामिल होंगे
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड द्वारा G-20 के अन्तर्गत FLN से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा G-20 Education Working Group की बैठक दिनांक 16-22 जून, 2023 तक पुणे में निर्धारित है । इससे पूर्व देश के सभी जिलों में FLN संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है ।
मस्ती की पाठशाला- “बाल रंग शिविर”| Mashal News
उपरोक्त के क्रम में उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यशाला दिनांक 08.06.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से लोयोला स्कूल, विष्टुपुर, जमशेदपुर के सभागार में आयोजित की गई है । कार्यशाला में 300 प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमें बीआरपी, सीआरपी, बीईईओ, बीपीओ, एफएलएन मास्टर ट्रेनर, चिन्हित 20 स्कूल के शिक्षक तथा प्राचार्य, जिला स्तरीय एफएलएन कमिटी के सभी सदस्य शामिल हैं ।
जमशेदपुर :पांच शोरूम को एक सप्ताह की मोहलत, नहीं तो चलेगा बुलडोजर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!