
पुलिस प्रशासन से छात्र नातों की हुई नोंक-झोंक
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में आज 05 अक्तूबर को छात्र राजनीति का माहौल गरमाया रहा. एक तरफ प्राचार्य छात्र नेक टीम से नहीं मिल पाए, इसके लिए मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती कर दी, वहीं दूसरी ओर कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के छात्र नेता मुख्य गेट धरना-प्रदर्शन कर नेक टीम से मिलने की गुहार लगा रहे थे. कई बार छात्र उग्र होते देख तैनात फोर्स भी हंगामा शांत करने आते रहे, पर छात्र नेता एक ही मांग पर अड़े रहे, “सिर्फ एक बार नेक टीम का स्वागत करने दिया जाय. उधर तैनात पुलिस पदाधिकारी सिर्फ आश्वसान दे रहे थे. तब छात्र नेता ने प्राचार्य द्वारा किये गए कथित घोटालों को लेकर नारेबाजी करने लगे.
प्राचार्य की पोल-पट्टी खुल न जाय, इसलिए…
छात्र नेताओं के अनुसार नेक टीम से मिलने का आग्रह पूर्व ही प्रेस वार्ता के ज़रिए और अनुमंडल पदाधिकरी से किया गया था. फिर भी प्राचार्य की पोल-पट्टी खुल न जाय, इसलिए प्राचार्य ने पिछले द्वार से नेक टीम को प्रवेश कराया, जिसके कारण जिला प्रशासन भी प्राचार्य के दबाव में कैम्पस घुसने नहीं दे रहा था .बात इतनी बिगड़ गई कि छात्र नेताओं को अलग रास्ता निकालना पड़ा. जो प्राचार्य ने अपनाया था. छात्र संघ के प्रतिनिधि भी पिछले द्वार से आकर नेक टीम से भेंट करने का प्रयास करने लगे, लेकिन वहां भी कोल्हान वि वि के पदाधिकारी पी.के. पाणी नहीं मिलवाना चाह रहे थे. छात्र नेता रुके नहीं. काफी कोशिशों के बाद नेक टीम से मिलने में छात्र नेता कामयाब हुए. उनका स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया, साथ ही प्राचार्य के कारनामों की फाइल उन्हें सौंपी गई .
कॉलेज विकास मद का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है-दीपक पाण्डेय
मौके पर दीपक पांडेय ने कहा कि कोल्हान वि वि और प्राचार्य अमर सिंह की मिली भगत से कॉलेज विकास मद का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ऐसे में जब नेक का टीम यहां पहुंची है, तो विकास फण्ड के लिए आवंटित करेगी तो फिर एक बार वि वि और प्राचार्य के मिलीभगत से विकास का पैसा की बन्दरबांट नहीं होने दिया जाएगा. विद्यार्थी परिषद के नेता राहुल कुमार ने कहा कि प्राचार्य अगर अपने आप को निर्दोष कहते हैं तो उनको सार्वजनिक स्तर पर छात्र संगठनों के सवालों का जवाब देना चाहिए. झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कमन्त ने कहा कि कॉलेज के इस प्राचार्य के रहते हुए कॉलेज का विकास नहीं बल्कि सरकार के फंड का सिर्फ़ दुरुपयोग होगा.
शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद प्रशासन के दम पर छात्रों को डराने का काम अनैतिक-सचिन कुमार
आजसू छात्र संघ के दीपक पांडे ने कहा कि प्राचार्य अपने भ्रष्टाचार से इतने भयभीत है कि NAAC टीम को बरगलाते हुए गलत गलत रिपोर्ट सौंप रहे हैं. NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि छात्र संगठनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद प्रशासन के दम पर छात्रों को डराने का काम किया गया, जो अनैतिक एवं संविधान के विरुद्ध है.
आज नेक टीम के स्वागत पूर्व सीनेट मेंबर सोनू ठाकुर, दीपक पांडेय, बीरेंद्र कुमार, इन्दर हेम्ब्रोम, सूरज सिंह, अभिषेक झा आदि ने किया. स्वागत सह आंदोलन में मुख्य रूप से पूर्व सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर, दीपक पांडेय आदिवासी छात्र एकता के संरक्षक इंद्र हेंब्रम जी, कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के अजय होनहागा जी, अभिषेक झा, विपिन शुक्ला, राहुल कुमार, jcm के जिला अध्यक्ष कृष्ण, NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार, AJSU के राकेश दास, कुंदन यादव, सूरज सिंह, विद्यार्थी परिषद के नीतीश राय, नीतीश कुमार, राज बाँकीरा, देवनारायण सिंह, रमेश किस्कू एवं सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे.
“सुदामडीह खदान में विस्फोट: 43 श्रमिकों की दर्दनाक मौत, तेज धमाके के साथ खदान में भरा धुआं”

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!