जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज प्रीमियर कालेज के रूप में शामिल था। अब इसे और अपग्रेड करते हुए विश्वविद्यालय का रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे संबंधित प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग से स्वीकृत हो गया है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के भवनों का स्थल का जायजा लेने 22 नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग तथा विशेषज्ञों की टीम आ रही है। यह टीम भवनों के स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करेगी। सूत्रों के अनुसार को-आपरेटिव कालेज को रांची वीमेंस कालेज और जमशेदपुर महिला कालेज की तरह अपग्रेड करते विश्वविद्यालय का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा चुका है। को-आपरेटिव कालेज पूर्ण रूप से स्वतंत्र यूनिवर्सिटी रहेगी। भविष्य में इस विश्वविद्यालय से शहर के कालेज जुड़ेंगे या नहीं बाद में तय होगा। यह कालेज एनआइआरएफ रैंकिंग से भी जुड़ चुका है।
विशेषज्ञों की टीम कालेज का निरीक्षण करेगी
जानकारों के अनुसार को-आपरेटिव कालेज को नया लुक देने तथा प्रशासनिक भवन समेत कई भवनों का निर्माण के लिए कम से कम 150 करोड़ रुपए का बजट होगा। बजट के संभावित आकलन को देखकर ही एचआरडी एवं विशेषज्ञों की टीम कालेज का निरीक्षण करेगी। टीम के आने की सूचना कालेज के प्रिंसिपल को भी दे दी गई है।
22 एकड़ में फैला है को-आपरेटिव कालेज
एक विश्वविद्यालय की अर्हताओं की को-आपरेटिव कालेज पूरा करता है। वैसे भी सरकार का लक्ष्य प्रीमियर कालेजों को एक स्वतंत्र विश्वविद्यालय के रूप में परिणत करना है। रांची कालेज को इसी तरह अपग्रेड करते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय बनाया गया है। को-आपरेटिव कालेज की कुल जमीन 22 एकड़ है। साथ ही शहर का सबसे पुराना तथा प्रतिष्ठित कालेज है। इस कालेज में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई विधायक व सांसद तथा कई आइएएस व आइपीएस अफसर पढ़कर निकल चुके हैं।
को-आपरेटिव कालेज में प्रीमियर कालेज से अपग्रेड करते हुए विश्वविद्यालय का रूप दिया जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग की टीम भी कालेज जाएगी। – डा. जयंत शेखर, रजिस्ट्रार, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!