पोटका क्षेत्र के टांगराईन में हुआ झारखंड साइंस फिल्म क्लब का उद्घाटन ,लोगो भी जारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टांगराईन में आज 9 सितम्बर को तीन डॉक्युमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ झारखंड साइंस फिल्म क्लब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महिला समाजसेवी अंजलि बोस ने क्लब का ‘लोगो’ जारी किया।
इससे पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने सिनेमा को सशक्त माध्यम बताते हुए बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। साइंस फार सोसायटी ,झारखंड के सचिव डी एन एस आनंद ने बताया कि टांगराईन से शुरुआत की गई है, इसे पूरे झारखंड के स्कूलों में फिल्मों के जरिए वैज्ञानिक चेतना के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।
1st Jharkhand Science Film Festival 2022 in Lohardaga | JSFF | Mashal News
तीन फिल्मों की की गई स्क्रीनिंग
टांगराईन में तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई।आकाश राजपूत की फिल्म- माय लाइफ ऐज ए स्नेल, नरेंद्र सिंह पार्धी एवं साहेब राय बेदिया की फिल्म- ‘गज ढूंढ रहे हैं गलियारा’ तथा सीमा मुरलीधर निर्देशित फिल्म- ‘ध्वनि’ की स्क्रीनिंग की गई । घोंघा और हाथी पर बनी दो फिल्मों के जरिए पारिस्थितिकी संतुलन के प्रति बच्चे जागरुक हुए। फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद बच्चों के साथ संवाद के जरिए मुद्दों को गहराई से समझने की कोशिश की गई। फिल्म ध्वनि की रुचिकर प्रस्तुति को भी बच्चों ने समझा।
संवाद में..
संवाद में पर्यावरणविद् अजीत सिंह, समाजसेवी सिद्धेश्वर सरदार, उज्जवल मंडल , गौतम बोस एवं कारू फाउंडेशन के दीपक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी बच्चों के साथ संवाद किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्था झारखंड साइंस फिल्म क्लब के अभिषेक गुप्ता ,हीरा प्रसाद एवं विकास कुमार ने सक्रियता से की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!