
नेचर वॉक का उद्देश्य
22 मई, अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर टीटीटीपीए लाइब्रेरी, सिदगोड़ा (जमशेदपुर) द्वारा आयोजित साइंस समर कैंप के तीसरे दिन प्रतिभागी बच्चों को सिदगोड़ा स्थित नेचर ट्रेल में नेचर वॉक पर ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को वैज्ञानिक नजरिए से देखने के लिए प्रोत्साहित करना था।
जिज्ञासा के साथ सवाल पूछें
नेचर वॉक के दौरान बच्चों ने पार्क में मौजूद विविध जैव-विविधता जैसे विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, कीड़े-मकोड़े और उनके घर, तितलियां, पक्षी, चट्टानें, पत्तियां और मशरूम आदि का बारीकी से अवलोकन किया। बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कि वे इन जीवों व प्राकृतिक तत्वों के व्यवहार को ध्यानपूर्वक देखें, जिज्ञासा के साथ सवाल पूछे ।
इस अनुभव को और रोचक बनाने के लिए बच्चों ने..
इस अनुभव को और रोचक बनाने के लिए बच्चों ने पार्क में गिरी हुई विभिन्न प्रकार की पत्तियां, पत्थर, फूल, बीज और फल आदि का संग्रह भी किया। वॉक के बाद उन्हें निर्देश दिया गया कि वे इन एकत्र की गई वस्तुओं को चार्ट पेपर पर सजा कर एक पोस्टर के रूप में प्रस्तुत करें। बच्चों ने समूहों में बैठकर रचनात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर और आकर्षक पोस्टर बनाया ।
इस नेचर वॉक को सफल बनाने में स्वाति कुमारी, प्रेम शर्मा, शशांक शेखर, अंकुर शाश्वत और विकास कुमार का विशेष योगदान रहा।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!