
आज वर्कर्स महाविद्यालय के प्रांगण में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय के वर्कर्स कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, कॉपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, टाटा कॉलेज, मेरीलैंड कॉलेज, टी एम एच्,एवं ए बी एम कॉलेज के 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह प्रतियोगिता 6 राउंड में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर श्री जयंत कुमार भुइयां तथा असिस्टेंट ऑर्बिटर श्री चिरंजीव लाल एवं श्री अवधेश कुमार थे। प्रतियोगिता की समाप्ति पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. जयंत शेखर, तथा सम्मानित अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा के शाखा समन्वयक डॉ. आर. के. चौधरी थे।
समारोह में सभी का स्वागत करते हुए जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने कहा ऐसी स्पर्धाओं से मानसिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास होता है। मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने अपने संबोधन में शतरंज की पौराणिक कथा का जिक्र करते हुए कहा कि शतरंज का खेल मानसिक एकाग्रता को बढ़ाता है एवं मन के भटकाव को रोकता है।
प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा चीफ ऑर्बिटर श्री जयंत कुमार भुइयां ने किया। मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो सुभाषचंद्र दास ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिलचंद्र पाठक ने किया।
इस शतरंज प्रतियोगिता में आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ ए के महापात्रा, खेल प्रभारी डॉ सुमन कुमारी, समन्वयक प्रो. सुभाषचंद्र दास, सदस्य डॉ अनिल चंद्र पाठक, डॉ जावेद इक़बाल, डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा, श्री मनमोहन, श्री सुशांतो राउत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Also read : वर्कर्स महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
प्रतियोगिता के विजेता :
प्रथम – भोलानाथ दास, मेरीलैंड कॉलेज
द्वितीय -शौखिन प्रामाणिक, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
तृतीय – सैनिअल मुस्तफा खान, करीम सिटी कॉलेज तथा अमन यादव, घाटशिला कॉलेज
इस अवसर पर कुलसचिव ने वर्कर्स कॉलेज के प्रांगण में संचालित ओपन एयर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों के हित में किये गए इस नवीन प्रयास के लिए महाविद्यालय की सराहना की।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!