
Results.Cbse Nic.In और Cbse.Gov.In पर देख सकते है. सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल 92.71 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.54 प्रतिशत लड़कियों और 91.25 प्रतिशत लड़कों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं जमशेदपुर के डीएवी बिष्टुपुर का छात्र आदित्य प्रेम 98.2 लाकर साइंस टॉपर बना है. वहीं इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 6000 छात्र शामिल हुए थे. वहीं डीएवी बिष्टुपुर की ही प्रेरणा को आर्ट्स में 98 फीसदी अंक प्राप्त हुए है. गौरतलब है कि सीबीएसई में 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद 10वीं के छात्रों को उनके परिणाम का इंतजार है. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक शुक्रवार को 2 बजे जारी कर दिया जाएगा.
डीएवी बिष्टुपुर का आदित्य बना साइंस टॉपर
गम्हरिया के आदित्य प्रेम ने साइंस में टॉप किया है. वह गम्हरिया का रहने वाला है और डीएवी बिष्टुपुर का छात्र है. वह फिलहाल आईआईटी की तैयारी कर रहा है. उसे मैथमेटिक्स में 99, इंग्लिश में 96, फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 99, कंप्यूटर में 100 अंक लाए है. कुल 491 अंक प्राप्त किया है. उनके माता पिता बेहद उसकी रिजल्ट से बेहद खुश है. आदित्य के पिता प्रताप कुमार साहू दुकान चलाते है. वहीं माता मलिका गुप्ता सरकारी स्कूल की शिक्षिका है. वह रोजाना 7 घंटे पढ़ा करता था. पढ़ाई के साथ-साथ उसे पेंटिंग में भी काफी रुचि थी. उसने 98.2 अंक प्राप्त किए है.
आर्ट्स की टॉपर प्रेरणा का सपना है आईएएस बनना
बागबेड़ा के हरहरगुट्टू की रहने वाली आर्ट्स टॉपर प्रेरणा कुमारी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. वह आईएएस बनना चाहती है. उनके पिता सीके सिंह रेलवे में इलेक्ट्रिक लोको पायलट है. वहीं मां पूनम सिंह गृहणी है. उसने 500 में से 490 अंक अंक लाए है. उसे हिस्ट्री में 100, ज्योग्राफी में 97, इकोनॉमिक्स में 97, इंग्लिश में 96, पॉलिटिकल साइंस में 100 अंक प्राप्त किए है. वह फिल्हाल सीईटी की परीक्षा दी है, जिसके परिणाम आने के बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय में अपना नामांकन कराएंगे. वहां एडमिशन लेकर वह यूपीएससी की तैयारी करेगी. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों दिया है. रोजाना दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसने यह सफलता हासिल की है. वह पढ़ाई के साथ पेटिंग करना भी बेहद पसंद था. प्रेरणा को आर्ट्स में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!