राजेंद्र विद्यालय साकची प्रांगण में शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनको आईसीएससी तथा आईएससी विज्ञान तथा वाणिज्य विषयों में कुल प्राप्तांक 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त हुए थे। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया गया।
विशेष पुरस्कार में आईसीएससी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 10 हजार, आठ हजार व छह हजार नकद राशि प्रदान की गई। साथ ही कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार स्वरूप 12 हजार, 10 हजार तथा आठ हजार की नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी थे। उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षा सचिव विवेकानंद तथा प्रधानाचार्या राखी बनर्जी ने भी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मिताली बोस और धन्यवाद ज्ञापन रूपा दत्ता ने किया। कार्यक्रम में बिहार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसके सिंह तथा महासचिव सीपीएन सिंह भी उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!